25 हजार का इनामी बदमाश पंकज यादव मुठभेड़ में दबोचा, पैर में गोली, साथी फरार

कासगंज। जिले की पुलिस ने सोमवार देर रात बड़ी सफलता हासिल की। थाना पटियाली और थाना सिकंदरपुर वैश्य की संयुक्त पुलिस टीम ने कस्बा मेहंदी महादेव मंदिर के पास मुठभेड़ के दौरान 25 हजार रुपये का इनामी बदमाश पंकज यादव को गिरफ्तार कर लिया। मुठभेड़ में पुलिस की जवाबी फायरिंग से बदमाश के पैर में गोली लगी, जबकि उसका एक साथी मौके से फरार हो गया।
जानकारी के अनुसार पुलिस टीम कस्बे के मेहंदी महादेव मंदिर के पास गश्त कर रही थी। इसी दौरान दो संदिग्ध व्यक्तियों को देखकर पुलिस ने रुकने का इशारा किया। बदमाशों ने पुलिस पर फायर झोंक दिया। आत्मरक्षा में पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की, जिसमें पंकज यादव के पैर में गोली लग गई और वह गिर पड़ा, जबकि उसका साथी अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकला।
#कासगंज
— अनुज प्रताप सिंह (@Draps78) August 29, 2025
25 हजार इनामी बदमाश पंकज यादव मुठभेड़ में गिरफ्तार, पैर में गोली लगी,साथी फरार
अवैध असलहा कारतूस बरामद
थाना पटियाली और थाना सिकंदरपुर वैश्य की संयुक्त टीम की कार्रवाई
कस्बा मेहंदी महादेव मंदिर के पास का मामला@Uppolice @adgzoneagra @kasganjpolice @SaveraSwaraj pic.twitter.com/AM9uZEp5Xc
पुलिस ने मौके से एक अवैध तमंचा और कारतूस बरामद किया है। घायल इनामी बदमाश को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है।
आरोपी पर कई मुकदमे दर्ज
एसपी कासगंज ने बताया कि पंकज यादव के खिलाफ हत्या, लूट और रंगदारी जैसे संगीन धाराओं में कई मुकदमे दर्ज हैं। उसकी गिरफ्तारी पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित था। फरार साथी की तलाश के लिए पुलिस की टीमें दबिश दे रही हैं।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इनामी बदमाश की गिरफ्तारी से आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगेगा। स्थानीय लोगों ने भी राहत की सांस ली है।