Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

2027 में सपा सरकार बनने से होगा सर्वांगीण विकास- विधायक हाजी मौहम्मद फहीम इरफान

2027 में सपा सरकार बनने से होगा सर्वांगीण विकास- विधायक हाजी मौहम्मद फहीम इरफान
X


बिलारी। क्षेत्र के ग्राम फत्तेहपुर नत्था में सेक्टर देवरी के बूथ प्रभारियों के साथ समाजवादी पार्टी की पीडीए जनपंचायत हुई। पीडीए जनपंचायत में पहुंचे सपा विधायक हाजी मौहम्मद फहीम इरफान ने कहा कि 2027 में सपा सरकार बनने से सर्वांगीण विकास होगा। पीडीए जनपंचायत में पीडीए की एकता की मजबूती का संकल्प लिया गया। कहा कि भाजपा सरकार में महंगाई चरम सीमा पर है, प्रदेश सरकार द्वारा नई भर्ती न निकाले जाने से बड़ी संख्या में नौजवान बेरोजगार घूम रहे है। कहा कि 2027 में पूर्ण बहुमत के सरकार बनने जा रही है, सरकार बनने पर जो अधूरे कार्य रह गये है, उन्हें प्राथमिकता के आधार पर पूरा कराया जाएगा। कहा कि भाजपा सरकार में पिछड़े, दलित और अल्पसंख्यकों को आपस में बांटकर शोषण किया जा रहा है, शोषण कों रोकने के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पीडीए जागरूकता अभियान चलाया है, जिसमें बड़ी संख्या में पीडीए के लोग जुड़े रहे है, कहा कि पीडीए की ताकत से भाजपा सरकार घबरा गई है। इस दौरान प्रेम कुमार प्रेम, प्रदेश उपाध्यक्ष यूथ बिग्रेड सौरभ यादव, सेक्टर प्रभारी शिशुपाल यादव, विशाल यादव, चन्द्रपाल, सुनील यादव, महेन्द्र मौर्य, विजय सिंह मौर्य, राहुल जाटव, राकेश, कमल सिंह, विपिन जाटव, राकेश प्रजापति, मौ0 फरमान, गजराम वाल्मीकि, इरशाद मुल्लाजी, जहीर , मो0 मोहसिन, श्यामवीर, जफरूददीन समेत पीडीए परिवार के लोग मौजूद रहे।

Next Story
Share it