Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

2027 में सपा जीतेगी मुरादाबाद की सभी छह सीटें: हाजी तालिब अंसारी

2027 में सपा जीतेगी मुरादाबाद की सभी छह सीटें: हाजी तालिब अंसारी
X

मुरादाबाद। समाजवादी पार्टी के जिला उपाध्यक्ष हाजी तालिब अंसारी ने कहा है कि पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने 2024 के लोकसभा चुनाव में ही 2027 के विधानसभा चुनाव की बुनियाद रख दी थी। उनकी दूरदर्शी रणनीति का ही परिणाम है कि उत्तर प्रदेश में इंडिया गठबंधन के 43 सांसद विजयी हुए, जिनमें 37 सांसद समाजवादी पार्टी के हैं। इससे देशभर में सपा के प्रति जनता का भरोसा और मजबूत हुआ है।

हाजी तालिब अंसारी ने कहा कि लोकसभा चुनाव में सबसे चौंकाने वाला नाम मुरादाबाद से सपा सांसद बनीं रूचिवीरा का रहा, जिन्हें जिले की पहली महिला सांसद होने का गौरव प्राप्त हुआ। उन्होंने बड़ी जीत दर्ज की और पार्टी को नई ऊर्जा दी। रूचिवीरा वैश्य समाज से आती हैं और उनके गृह जनपद बिजनौर की बढ़ापुर विधानसभा, जो मुरादाबाद लोकसभा क्षेत्र में आती है, में उनका विशेष प्रभाव है। इसका सीधा लाभ सपा को मिला।

उन्होंने दावा किया कि 2027 के विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी मुरादाबाद की सभी छह विधानसभा सीटों पर पीडीए (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) फार्मूले के तहत शानदार जीत दर्ज करेगी।

अंसारी ने कहा, “पिछले चुनाव में सपा नगर विधानसभा सीट मामूली अंतर से हारी थी, लेकिन इस बार नगर सहित सभी सीटों पर भारी अंतर से विजय हमारी होगी।”

हाजी तालिब अंसारी ने आगे कहा कि इस बार सपा को न सिर्फ वैश्य समाज बल्कि अन्य सभी समाजों का भी व्यापक समर्थन मिल रहा है। उन्होंने बताया कि पार्टी के संभावित प्रत्याशी भी पीडीए समाज से होंगे।

उनके अनुसार, मुरादाबाद में सपा सांसद रूचिवीरा की सक्रिय भूमिका से संगठन को मजबूती मिली है और जनसमर्थन में लगातार इज़ाफा हो रहा है।

Next Story
Share it