Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

2024 के अंतिम दिन बड़ी संख्या में श्रीरामलला का दर्शन करने पहुंचे श्रद्धालु, इस तरह सजा है दरबार

2024 के अंतिम दिन बड़ी संख्या में श्रीरामलला का दर्शन करने पहुंचे श्रद्धालु, इस तरह सजा है दरबार
X

वर्ष 2024 के अंतिम मंगलवार को राम की नगरी अयोध्या में लाखों की संख्या में श्रद्धालु प्रभु श्रीराम के दर्शन करने पहुंचे। हाल ये रहा कि पूरे नगर में बड़ी संख्या में पर्यटक नजर आए। वहीं, बड़ी संख्या में श्रद्धालु मंदिर में रामलला का दर्शन करने के लिए पहुंचे। पूरे दिन मंदिर परिसर जय श्रीराम के नारों से गूंजता रहा।

बताया जा रहा है कि आज की ही तरह अगले कई दिनों तक मंदिर में श्रद्धालुओं की कतार लगी रहेगी। इसके लिए खास इंतजाम किए गए हैं। वहीं, दर्शन की अवधि को भी बढ़ा दिया जाएगा।

नव वर्ष के पहले दिन दो लाख भक्तों के आने की संभावना

नववर्ष के पहले दिन रामलाला के दरबार में दो लाख भक्तों के आने की संभावना है। बुधवार को रामलला भक्तों को रत्नजड़ित वस्त्र व सोने का मुकुट धारण कर दर्शन देंगे। उन्हें विशेष भोग भी अर्पित किए जाने को तैयारी है। मंदिर को फूलों से सजाया जा रहा है। चूंकि पिछले साल की अपेक्षा इस बार भीड़ अधिक आने की संभावना है इसलिए प्रशासन ने पहले से ही कमर कस ली है।

राममंदिर ट्रस्ट की ओर से बताया गया कि नववर्ष के पहले ही रामलला के दरबार में रोजाना एक लाख से अधिक श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। एक जनवरी 2025 को दो लाख से अधिक दर्शनार्थियाें के पहुंचने की संभावना है। कोई भी भक्त प्रसाद पाने से वंचित न रह जाए इसलिए तीन स्थानों पर प्रसाद वितरण की व्यवस्था की जा रही है। श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की ओर से रामलला के दर्शनमार्ग व निकासी मार्ग पर प्रसाद वितरण का इंतजाम किया जा रहा है। साथ ही इस दिन रामलला के दर्शन अवधि में एक घंटे की वृद्धि भी की गई है ताकि अधिक से अधिक श्रद्धालु दर्शन कर सकें। एक जनवरी को शयन आरती के सभी पास निरस्त कर दिए गए हैं।

Next Story
Share it