200 करोड़ का कोर्ट कांप्लेक्स, एक्सप्रेसवे से सीधा जुड़ाव: चंदौली को CM योगी की विकास सौगात

रिपोर्ट: ओ पी श्रीवास्तव, चंदौली
चंदौली: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने चंदौली दौरे के दौरान जनपद को कई ऐतिहासिक विकास योजनाओं की सौगात दी। उन्होंने कहा कि "चंदौली, जो अब तक सीमावर्ती और कृषि प्रधान जनपद के रूप में जाना जाता था, अब तेजी से औद्योगिक और न्यायिक विकास की ओर अग्रसर हो रहा है।" इस मौके पर उन्होंने 200 करोड़ रुपये की लागत से आधुनिक इंटीग्रेटेड जिला कोर्ट कांप्लेक्स के निर्माण की घोषणा की, जिसमें अधिवक्ताओं के चैंबर और न्यायिक अधिकारियों के आवास भी शामिल होंगे।
मुख्यमंत्री ने पूर्वांचल एक्सप्रेसवे और गंगा एक्सप्रेसवे के माध्यम से जनपद को राजधानी लखनऊ, दिल्ली और प्रयागराज से सीधे जोड़ने की योजना का भी उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि "वाराणसी से कोलकाता के बीच ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे का कार्य युद्धस्तर पर जारी है, जिससे चंदौली को लॉजिस्टिक हब के रूप में उभारने में मदद मिलेगी।"
मुख्यमंत्री ने समीक्षा बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत में बताया कि बाबा कीनाराम मेडिकल कॉलेज में जल्द ही बाबा की प्रतिमा की स्थापना होगी और कॉलेज का संचालन सफलतापूर्वक चल रहा है। उन्होंने यह भी ऐलान किया कि जिले के डिग्री कॉलेजों में जल्द ही विज्ञान वर्ग की पढ़ाई की अनुमति दी जाएगी।
इसके अतिरिक्त, मुगलसराय में एलिवेटेड रोड और नौगढ़ क्षेत्र में औद्योगिक निवेश के नए अवसरों पर भी काम किया जा रहा है। इससे न केवल हजारों करोड़ का निवेश संभावित है, बल्कि चंदौली को पूर्वांचल में रोजगार और उद्योग का केंद्र बनाने में भी सहायता मिलेगी।
मुख्यमंत्री ने कलेक्ट्रेट परिसर में अपनी माता के नाम पर वृक्षारोपण कर जनजागृति का संदेश भी दिया और जनप्रतिनिधियों के साथ समीक्षा बैठक कर विकास योजनाओं की प्रगति की जानकारी ली।