19 से तीन दिवसीय स्व. मदनलाल अग्रवाल स्मारक बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन

आनन्द गुप्ता /अनवार खाँ मोनू
बहराइच।
डिस्ट्रिक्ट ओलंपिक एसोसिएशन, बहराइच के तत्वावधान में स्वर्गीय मदनलाल अग्रवाल स्मारक उपजनपद स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन आगामी 19, 20 एवं 21 दिसम्बर 2025 को इंदिरा गांधी स्टेडियम, बहराइच में किया जाएगा। प्रतियोगिता में बालक एवं बालिका वर्ग के खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे।
आयोजक एवं भाजपा के निवर्तमान जिलाध्यक्ष श्यामकरण टेकड़ीवाल ने बताया कि इस प्रतियोगिता का उद्देश्य ग्रामीण व शहरी क्षेत्र की खेल प्रतिभाओं को मंच प्रदान करना तथा युवाओं को खेलों के प्रति प्रोत्साहित करना है। उन्होंने कहा कि स्व. मदनलाल अग्रवाल खेलों के प्रबल समर्थक रहे हैं और उनके स्मरण में आयोजित यह प्रतियोगिता खिलाड़ियों के लिए प्रेरणास्रोत बनेगी।
प्रतियोगिता का उद्घाटन समारोह 19 दिसम्बर 2025 को प्रातः 11 बजे आयोजित होगा, जिसमें जनप्रतिनिधि, खेल प्रेमी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहेंगे। प्रतियोगिता का आयोजन जिला बैडमिंटन संघ, बहराइच की संस्तुति एवं उत्तर प्रदेश बैडमिंटन संघ से मान्यता प्राप्त आयोजन के रूप में किया जा रहा है।
आयोजक मंडल ने जिले के खेल प्रेमियों एवं खिलाड़ियों से अधिक से अधिक संख्या में सहभागिता कर आयोजन को सफल बनाने की अपील की है।




