Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

17 लाख की अवैध अंग्रेजी शराब बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार

17 लाख की अवैध अंग्रेजी शराब बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार
X


मुगलसराय पुलिस की बड़ी कामयाबी, टाटा मैजिक वाहन से 969 लीटर शराब जब्त

रिपोर्ट: मोहम्मद अफजल, डीडीयू नगर

मुगलसराय (चंदौली):जिले की मुगलसराय पुलिस ने अवैध शराब की तस्करी पर बड़ी कार्रवाई करते हुए करीब 17 लाख रुपये की अंग्रेजी शराब बरामद की है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के निर्देश पर 21 मई को की गई, जिसमें दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया। दोनों आरोपी अवैध शराब को टाटा मैजिक वाहन से बिहार ले जाने की फिराक में थे।

पुलिस को 21 मई की दोपहर सूचना मिली थी कि छित्तमपूर क्षेत्र की ओर से एक टाटा मैजिक वाहन में भारी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब ले जाई जा रही है। सूचना मिलते ही मुगलसराय थाना प्रभारी अपनी टीम के साथ सक्रिय हो गए और कुण्डेखुर्द जाने वाले रास्ते पर छित्तमपुर रोड पर चेकिंग अभियान शुरू किया गया। चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध टाटा मैजिक वाहन को रोक कर तलाशी ली गई।

969.4 लीटर शराब, 110 पेटी बरामद

वाहन की तलाशी में पुलिस को 110 पेटियों में भरी कुल 969.4 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब मिली। इनमें आफ्टर डार्क ब्लू ब्रांड की 56 पेटी (483.84 लीटर), रॉयल स्टेज ब्रांड की 44 पेटी (396 लीटर) और सिग्नेचर रेड एज व्हिस्की की 10 पेटी (90 लीटर) शामिल हैं। बरामद शराब की कुल अनुमानित कीमत करीब 17 लाख रुपये बताई गई है।

दो तस्कर गिरफ्तार, जेल भेजा गया

पुलिस ने मौके से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। उनकी पहचान विपिन जायसवाल (37 वर्ष), निवासी मैनाताली, मुगलसराय, और अभिषेक यादव (23 वर्ष), निवासी लिझरी अदलहाट, मिर्जापुर के रूप में हुई है। पूछताछ में दोनों ने कबूल किया कि वे शराब को अवैध रूप से बिहार ले जा रहे थे।

पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मुगलसराय थाने में आबकारी अधिनियम की धारा 60/63 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है और उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है।इस पूरी कार्रवाई की जानकारी देते हुए एसपी आदित्य लांग्हे ने टीम की तत्परता की सराहना की और कहा कि जिले में अवैध शराब, मादक पदार्थों और आपराधिक गतिविधियों के खिलाफ सख्त अभियान जारी रहेगा।

Next Story
Share it