चंदौली:1313 वाहनों का चालान कर पुलिस ने वसूले 15 लाख 80 हजार, चलाया जागरूकता अभियान ...
ट्रैफिक पुलिस और एनएएचआई टीम ने यातायात नियमों के पालन को किया जागरूक, वाहनों पर लगाए रिफ्लेक्टिव टेप...
ओ पी श्रीवास्तव, चंदौली
चंदौली: खबर जनपद चंदौली से है जहां यातायात माह नवंबर में यातायात पुलिस और जनपदीय थाना पुलिस द्वारा यातायात नियमों के उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कभी सख्त तो कभी गरम रुख अख्तियार कर रही है। बता दें कि जागरूकता अभियान चलाने के साथ ही सख्त कार्रवाई अमल में लाकर पुलिस कानून और मानवीयता दोनों कर्तव्य का निर्वहन करने में पीछे नहीं हट रही है। इसी क्रम में जनपद की ट्रैफिक पुलिस ने यातायात माह को यादगार बनाने की पहल को अंजाम देते हुए एनएएचआई हेल्पलाइन टीम के साथ संयुक्त रूप से यातायात नियमों के पालन हेतु लोगों को जागरूक करते हुए दिखी, इस दौरान 40 वाहनों के आगे - पीछे रिफ्लेक्टिव टेप लगाकर धुंध के दौरान बचाव और यातायात नियमों के सतत पालन हेतु आवश्यक दिशा - निर्देश दिए।
यातायात नियमों के उल्लंघन पर पहले सख्त एक्शन...
वहीं अगर सख्त कार्रवाई की बात करें तो ट्रैफिक पुलिस और जनपदीय थाना पुलिस द्वारा 1313 वाहनों का यातायात नियमों का उल्लंघन करने के अपराध में चालान करते हुए 15 लाख 80 हजार का जुर्माना वसूला है।वहीं ट्रैफिक पुलिस और थानावार पुलिस द्वारा यातायात नियमों के उल्लंघन करने वालों के खिलाफ वाहन चेकिंग अभियान चलाकर बिना हेलमेट 767, नो पार्किंग 181, तीन सवारी 54, सीट बेल्ट 103, अनवैलिड इंश्योरेंस 22, विधि नियमों के उल्लंघन 13, गलत नंबर प्लेट 38, सेक्शन 3 और 4 के उल्लंघन पर 06, अनवैलिड फिटनेस 08, ड्राइविंग लाइसेंस नहीं दिखा पाने पर 67, मोबाइल फोन का इस्तेमाल करने पर 07, प्रदूषण सर्टिफिकेट ना दिखा पाने पर 13, गलत दिशा 18, परमिट शर्तों का उल्लंघन करने पर 07 के साथ ही अन्य 09 वाहनों समेत कुल 1313 वाहनों का चालान काटा गया। इस अभियान में पुलिस टीम ने 15 लाख 80 हजार रुपए की राजस्व वसूली को अंजाम दिया।
जागरूकता अभियान चलाकर लगाया मरहम
बता दें कि शासन स्तर से प्राप्त निर्देशों के अनुपालन और एसपी चंदौली आदित्य लांगहे के निर्देशन में ट्रैफिक पुलिस और जनपदीय थाना पुलिस द्वारा संयुक्त अभियान चलाकर यातायात नियमों के पालन हेतु लोगों को जागरूक करने के साथ नियमों के उल्लंघन का दोषी पाए जाने पर सख्त कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। इसी क्रम में यातायात माह नवंबर के मद्देनजर पुलिस महकमा के साथ ही एनएएचआई हेल्पलाइन की टीम लोगों को जागरूक करने की कवायद में जुट गई है। इस दौरान यातायात नियमों के पालन, नशे की हालत में वाहन न चलाने,निर्धारित मानक से अधिक सवारी ना बैठाने, सीट बेल्ट का प्रयोग करने, नो पार्किंग जोन में वाहन ना खड़ा करने, दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग करने, वाहन चलाने के दौरान मोबाइल फोन का प्रयोग ना करने जैसी अन्य आवश्यक जानकारियों को साझा किया गया। इस दौरान ट्रैफिक पुलिस और एनएचएआई हेल्पलाइन की टीम द्वारा चार पहिया और भारी वाहनों पर रिफ्लेक्टिव टेप लगाकर धुंध के दौरान सतर्कता बरतने संबंधी विभिन्न मुद्दों के विषय में जानकारी दी गई। इस दौरान 40 चार पहिया और भारी वाहनों पर रिफ्लेक्टिव टेप लगाकर जाड़े के माह में धुंध के दौरान वाहन दिखने और सड़क हादसों में कमी लाने का प्रयास किया गया। इस संबंध में एनएएचआई के रूट पेट्रोलिंग ऑफिसर मारुत शुक्ला ने बताया कि धुंध के दौरान रिफ्लेक्टिव टेप वाहनों की जानकारी देते हैं, जिससे अन्य वाहन चालक सावधान हो जाते। यातायात के नियमों का पालन हर किसी की नैतिक जिम्मेदारी है। थोड़ी सी सावधानी से आप भी सुरक्षित रहेंगे और आपके चाहने वाले भी। बताया कि यह अभियान लगातार जारी रहेगा।
जागरूकता अभियान के दौरान ट्रैफिक इंस्पेक्टर एल बी पांडेय, बाल गोविंद, के डी मौर्या,मारुत शुक्ला रूट पेट्रोलिंग ऑफिसर, आजाद, दूधनाथ राय समेत अन्य शामिल रहे।