13 देशों का सबक…यूं ही नहीं मोहन भागवत 3 बच्चे पैदा करने की कर रहे बात

मोहन भागवत ने 3 बच्चे पैदा करने की बात कही है. आखिर इसके पीछे की वजह क्या है. भारत की जनसंख्या 1.46 अरब है, लेकिन देश की कुल प्रजनन दर 2.1 से घटकर 1.9 हो गई है. अगर किसी महिला की प्रजनन दर 2.0 हैं. इसका मतलब है कि औसतन भारत में एक महिला से उसके प्रजनन काल (आमतौर पर 15-49 वर्ष की आयु) के दौरान 2 बच्चे की उम्मीद की जाती है.
1880 से 1970 तक भारतीय महिलाएं औसतन 5.7 से 6 बच्चे पैदा करती थीं. औसतन भारतीय महिलाएं इतने कम बच्चे पैदा कर रही हैं कि यह अगली पीढ़ी में जनसंख्या के आकार को बनाए रखने के लिए पर्याप्त नहीं है. धीमी प्रजनन दर के बावजूद भारत की युवा आबादी काफी अहम है. इसमें जीरो से 14 की एज ग्रुप में 24%, 10 से 19 में 17% और 10 से 24 में 26% आबादी है. देश में 68% आबादी 15 से 64 वाले ऐज ग्रुप की है. बुजुर्ग आबादी (65 और उससे ज्यादा) 7% है.
दुनिया के 13 देश प्रजनन दर में कमी से जूझ रहे हैं. इन देशों में बच्चा पैदा करने के लिए सब्सिडी दी जाती है. आइए जानते हैं आखिर कौन सा देश क्या दे रहा है.
1. चीन: कई प्रांत कैश बोनस और टैक्स में छूट दे रहे
चीन सरकार ने प्रजनन दर बढ़ाने के लिए जुलाई में एक नई योजना का ऐलान किया. इसके तहत पेरेंट्स को 3 साल की उम्र तक हर बच्चे के लिए 3,600 युआन (करीब 500 डॉलर) की एनुअल सब्सिडी मिलेगी. यह योजना 1 जनवरी, 2025 के बाद जन्मे बच्चों पर लागू होगी. एक परिवार 3 साल में एक बच्चे के लिए 10,800 युआन यानी 1.32 लाख रुपए ले सकता है. शंघाई और सिचुआन जैसे शहरों में भी चाइल्ड केयर सब्सिडी, टैक्स में छूट और पिता के लिए लंबी छुट्टी जैसे प्रोत्साहन दिए जा रहे हैं. सिचुआन में पिता को 25 दिन की पेड लीव भी दी जा रही है. चीन की प्रजनन दर 1.0 है.
2. ताइवान: हर बच्चे पर सरकार कैश-बोनस दे रही
ताइवान सरकार IVF (इन-विट्रो फर्टिलाइजेशन) के लिए सब्सिडी दे रही. अब यहां IVF के जरिए बच्चे पैदा करने पर करीब 6 लाख (6700 डॉलर) दिए जाएंगे. पहले सरकार करीब 3330 डॉलर देती थी. ताइवान में प्रजनन दर 1.11 है, जो चीन से भी कम है. IVF के खर्चे को कम करने और लोगों को प्रोत्साहित करने के लिए यह सब्सिडी पहले प्रयास से लेकर छठे प्रयास तक दी जाएगी.
3. जापान: बेबी बोनस और बच्चों की परवरिश पर सब्सिडी
जापान में जन्म दर 1.20 है. यहां बच्चे के जन्म के बाद पेरेंट्स की मदद के लिए 420,000 येन (करीब ढाई लाख रुपए) की आर्थिक सहायता दी जाती है. इसे बढ़ाकर 5 लाख येन (3 तीन लाख रुपए) करने की योजना भी लागू होने वाली है. जापान में घर बसाने के इच्छुक जोड़ों को सरकार ने 6 लाख येन यानी करीब 4.25 लाख रुपए तक की प्रोत्साहन राशि देने का फैसला किया है.
4. दक्षिण कोरिया: सियोल और अन्य शहरों में कैश बोनस
यहां माताओं को बच्चे के जन्म पर 2 मिलियन वॉन (1,510 डॉलर) कैश दिए जाते हैं. सियोल और कई शहरों मंथली बोनस भी दिए जाते हैं. यहां प्रजनन दर 0.72 है, जो 2025 में घटकर 0.65 हो सकती है. साउथ कोरिया की ज्यादातर महिलाएं करियर और बच्चों की परवरिश की लागत को लेकर चिंतित हैं. इसलिए उन्होंने बच्चे पैदा न करने या इसमें देरी करने का फैसला किया है.
5. सिंगापुर: बेबी बोनस स्कीम, हर बच्चे पर 1,500 डॉलर तक कैश
सिंगापुर में प्रजनन दर 0.97 है. सिंगापुर सरकार ने बेबी बोनस कैश गिफ्ट को बढ़ावा दिया है. इसके तहत हर बच्चे के लिए 1,500 डॉलर कैश मिलेंगे. नई स्कीम 1 जनवरी 2025 के बाद जन्मे बच्चों पर लागू होगी. सरकार ने बच्चे की एजुकेशन के लिए शिक्षा बचत योजना भी लॉन्च की है.
6. हंगरी: जितने ज्यादा बच्चे, उतनी ज्यादा सब्सिडी
हंगरी में प्रजनन दर 1.51 है. यहां बच्चों वाले परिवारों के लिए पहले से ही बड़े पैमाने पर सब्सिडी दी जाती है. दो माता-पिता वाले परिवारों को एक बच्चे के लिए प्रति माह 12,200 हंगेरियन फोरिंट ($32) मिलते हैं, जबकि 3 या उससे ज्यादा बच्चों वाले परिवार को प्रति बच्चा प्रति माह 16,000 ($41.60) फोरिंट मिलते हैं. इसके अलावा युवा महिलाओं के लिए इंटरेस्ट फ्री लोन समेत अन्य लाभ मिलते हैं.
7. इटली: बेबी बोनस और मासिक भत्ता
यहां प्रजनन दर 1.18 है. इटली में नई ‘बेबी बोनस’ स्कीम इसी साल अप्रैल में शुरू की गई थी. इसके तहत 2025 में जन्मे या गोद लिए गए हर बच्चे के लिए €1,000 (1,135 डॉलर) के दिए जाएंगे. यह बोनस इतालवी नागरिकों के साथ-साथ अन्य यूरोपीय संघ (EU) सदस्य देशों के नागरिकों और गैर-ईयू नागरिकों को भी दिया जाएगा, जिन्होंने इटली में कानूनी तौर पर लंबे समय तक रहने की मान्यता ले रखी है.
8. फ्रांस: मंथली चाइल्ड अलाउंस और टैक्स में छूट
फ्रांस में प्रजनन दर 1.66 है. फ्रांस सरकार परिवारों को बच्चों की परवरिश के लिए आर्थिक सहायता देती है. 2 से ज्यादा बच्चों वाले परिवारों को €130-500 तक मासिक भत्ता मिलता है. यहां अधिक बच्चे होने पर टैक्स कम लगता है. हर अतिरिक्त बच्चा टैक्स स्लैब को नीचे ले आता है.
9. जर्मनी: मासिक भत्ता €250 प्रति बच्चा
जर्मनी में प्रजनन दर 1.39 है. सरकार बच्चों की देखभाल और पालन-पोषण के लिए किंडरगेल्ड नाम से मासिक भत्ता देती है. यह भत्ता हर बच्चे के लिए €250 प्रति माह है. बच्चे की उम्र या संख्या के आधार पर इस राशि में बदलाव नहीं होता.
10. रूस: दूसरे बच्चे के बाद परिवार को बड़ी आर्थिक सहायता
जर्मनी में प्रजनन दर 1.41 है. रूस में सरकार ‘मैटरनिटी कैपिटल प्रोग्राम’ के तहत दूसरे बच्चे के जन्म पर रूसी 630,000 रूबल (लगभग ₹6 लाख से अधिक) की आर्थिक सहायता देती है.
11. पोलैंड: 500+ प्रोग्राम, हर बच्चे पर 500 (PLN) प्रति माह
जर्मनी में प्रजनन दर 1.16 है. पोलैंड में सरकार ‘500+ प्रोग्राम’ के तहत हर बच्चे के लिए 500 पोलिश ज्लॉटी (PLN) हर महीने देती है. यह योजना सभी परिवारों के लिए है, चाहे उनकी आय कुछ भी हो. यह कार्यक्रम 2016 में शुरू हुआ था.
12. कनाडा: चाइल्ड बेनिफिट (CCB) प्रोग्राम
कनाडा में प्रजनन दर 1.26 है. कनाडा सरकार कनाडा चाइल्ड बेनिफिट (CCB) के तहत 18 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए पेरेंट्स को हर महीने मदद देती है. यह राशि परिवार की वार्षिक आय और बच्चों की संख्या/उम्र पर निर्भर करती है.
13. ऑस्ट्रेलिया: चाइल्ड केयर सब्सिडी और टैक्स में छूट
ऑस्ट्रेलिया में प्रजनन दर 1.50 है. यहां पहले ‘बेबी बोनस’ नाम से एक कैश स्कीम थी, जिसे 2014 में बंद कर दिया गया. अब सरकार चाइल्ड केयर सब्सिडी और टैक्स में छूट के जरिए लाभ देती है.