Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

112 प्रभारी राणा देवेंद्र प्रताप सिंह बस्ती कप्तान द्वारा सम्मानित किए गए

112 प्रभारी राणा देवेंद्र प्रताप सिंह बस्ती कप्तान द्वारा सम्मानित किए गए
X

बस्ती/आशुतोष शुक्ल

पुलिस अधीक्षक बस्ती द्वारा प्र0नि0 यू0पी0112 बस्ती को कम से कम रिस्पांस टाइम में जनता को त्वरित सहायता पहुंचाने के लिए राणा देवेंद्र प्रताप सिंह को किया गया सम्मानित

आज पुलिस अधीक्षक बस्ती अभिनन्दन द्वारा नि0 राणा देवेन्द्र प्रताप सिंह प्रभारी निरीक्षक यू0पी0-112 जनपद-बस्ती को कम से कम रिस्पांस टाइम में जनता को त्वरित सहायता पहुंचाने, बेहतर रिस्पान्स टाइम रखने तथा जनता से सदव्यवहार करने तथा यू0पी0-112 कर्मियों को व्यवसायिक रूप से दक्ष बनाने एवं यू0पी0-112 जनपद-बस्ती को प्रदेश स्तर पर सम्मानजनक स्थिति में पहुंचाने हेतु भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। प्रभारी निरीक्षक यू0पी0-112 द्वारा दिनांक-22.08.2025 को नियुक्ति के दौरान से ही निरन्तर पीआरवी पर नियुक्त समस्त कर्मियों एवं जनपदीय कंट्रोल रूम ROIP के कर्मियों का कार्यशाला/गोष्ठी के माध्यम से तथा लगातार दिन/रात्रि चेंकिंग करके प्रत्येक पीआरवी कर्मियों का अनुशासन तथा टर्न-आउट उत्कृष्ट बनाया गया एवं प्रत्येक कर्मियों का बेहतर मार्गदर्शन किया गया। साथ ही साथ जनपद स्तर पर मॉनिटरिंग/फीडबैक सेल का गठन कर पीआरवी कर्मियों को प्रोफेशनल और स्मार्ट बनाया गया। जिसके फलस्वरूप यू0पी0-112 जनपद-बस्ती ने रिस्पांस टाइम, कालर संतुष्टि फीडबैक, जनपदीय पोर्टल रैंकिंग में लगातार बेहतर प्रदर्शन करते हुए माह दिसम्बर 2025 में पीड़ितों को आपातकालीन समय में मात्र 04.16 मिनट में त्वरित सहायता प्रदान करते हुए प्रदेश में 2nd तथा जोन व रेंज में 1st स्थान प्राप्त किया । प्रभारी निरीक्षक यू0पी0-112 द्वारा समय-समय पर कार्यशाला/गोष्ठी का आयोजन कर तथा डेमो देकर घटना स्थल पर पहुंच कर घटना स्थल को प्रिजर्व करने, आग बुझाने, साक्ष्य एकत्र करने, उत्कृष्ट टर्न-आउट बनाये रखने, पीड़ित/कालर से सद्व्यवहार करने हेतु निर्देशित किया जाता रहा । जिसके फलस्वरूप वर्तमान समय में पीआरवी द्वारा घटना स्थल पर पहुंच कर प्रोफेशनल तरीके से घटना स्थल को प्रिजर्व किया जा रहा है तथा साक्ष्यों को एकत्र किया जा रहा है । कानून व्यवस्था को बेहतर बनाने में पीआरवी कर्मियों द्वारा अहम योगदान प्रदान किया जा रहा है, जिससे आम जनमानस में यू0पी0-112 जनपद-बस्ती की पुलिस की छवि बेहतर हुई है । यू0पी0-112 जनपद-बस्ती को प्रदेश स्तर पर सम्मानजनक स्थिति में पहुंचाने के लिए पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा प्रशंसा करते हुए प्रभारी निरीक्षक यू0पी0-112 को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया । यू0पी0-112 जनपद-बस्ती निरन्तर कम से कम समय में आपातकाल के दौरान कालर/पीड़ित को त्वरित सहायता पहुंचाने हेतु प्रतिबद्ध है।

Next Story
Share it