फर्जी जमीन घोटाले का पर्दाफाश : STF के हत्थे चढ़े गिरोह के सरगना समेत 2, हूटर-कार और वॉकी-टॉकी बरामद

लखनऊ : राजधानी में भू-माफियाओं पर बड़ी कार्रवाई हुई है। उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स (UP STF) ने जमीन और प्लॉट की फर्जी खरीद-फरोख्त में शामिल गिरोह का खुलासा करते हुए उसके सरगना मुबीन और साथी अमित को शहीद पथ से दबोच लिया।
छापेमारी में टीम को आरोपियों से जाली कागजात, हूटर लगी गाड़ी, बैनामे की प्रतियां और वॉकी-टॉकी उपकरण मिले हैं। जांच में पता चला कि यह गैंग LDA और आवास विकास परिषद की जमीनों को अपना बताकर धोखाधड़ी करता था और करोड़ों रुपये हड़प चुका है।
अधिकारियों के मुताबिक, आरोपी लोगों को प्रभावित करने और सरकारी ठप्पा दिखाने के लिए हूटर व वायरलेस का इस्तेमाल करते थे। खरीदारों को नकली दस्तावेज थमाकर उन्हें गुमराह किया जाता था।
फिलहाल दोनों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है और उनके अन्य साथियों की तलाश भी जारी है। एसटीएफ का कहना है कि इस तरह के ऑपरेशन से आमजन को राहत मिलेगी और ठगी की वारदातों पर रोक लगेगी।
प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि जमीन या प्लॉट खरीदते समय सभी दस्तावेजों की गहन जांच अवश्य कर लें, ताकि किसी भी तरह की धोखाधड़ी से बचा जा सके।