मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर देशभर में SIR की घोषणा की

नई दिल्ली। चुनाव आयोग ने देशभर में मतदाता सूची पुनरीक्षण यानी एसआईआर का एलान कर दिया है। सोमवार शाम को आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने इसकी घोषणा की। एसआईआर की शुरुआत पहले उन राज्यों से होगी, जहां अगले कुछ समय में चुनाव होने हैं।
मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि बिहार में SIR की तैयारी के आधार पर चयनित राज्यों में SIR की शुरुआत की जाएगी। उन्होंने कहा कि एक पोलिंग बूथ पर 1000 वोटर होंगे। SIR का दूसरा चरण 12 राज्यों में शुरू होगा।
मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने पूरे देश में विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) प्रक्रिया शुरू करने को लेकर प्रेस कॉफ्रेंस कर रहे हैं. इस दौरान उन्होंने SIR को लेकर बड़ा ऐलान किया है. ज्ञानेश कुमार ने ने कहा कि दूसरे चरण चिन्हित किए गए राज्यों में SIR प्रक्रिया चलाई जाएगी. उन्होंने कहा कि जिस तरह बिहार में SIR पूरी तरह सफल रहा है. इसी तरह दूसरे चरण में जिन-जिन राज्यों में प्रक्रिया चलाई जाएगी, वहां संभवताः यह सफल रहेगा.
मुख्य चुनाव आयुक्त (CEC) ज्ञानेश कुमार ने कहा कि मैं लोकआस्था के पर्व छठ के लिए शुभकामनाएं देता हूं..उन्होंने कहा कि बिहार में SIR की सफलता के बाद सभी सीईओ के साथ दो बैठकें की गईं. SIR का मकसद अयोग्य मतदाता को हटाना और योग्य को अधिकार देना है. दूसरे चरण में यूपी समेत 12 राज्यों में SIR किया जाएगा. ये सभी राज्य और केंद्र शासित प्रदेश हैं. उन्होंने कहा कि अनुच्छेद 326 के तहत मतदाता होने के लिए भारत का नागरिक होना अनिवार्य है.
21 साल पहले हुआ था SIR
मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि देश में 21 साल पहले आखिरी बार SIR किया गया था. उन्होंने साफ किया कि SIR में सभी योग्य मतदाताओं को जोड़ा जाएगा और अयोग्य मतदाता सूची से बाहर किया जाएगा. इसे लेकर कई बार बैठकों का दौर चला है. इसके बाद यह फैसला लिया गया है. उन्होंने कहा कि चुनावों से पहले SIR किया जाना सबसे ज्यादा जरूरी है, जिससे फर्जी मतदाताओं पर लगाम लगाई जा सके.
हर घर पर तीन बार जाएंगे BLO
मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने बताया कि दूसरे चरण में हर घर पर BLO तीन बार जाएंगे और मतदाताओं की जानकारी जुटाएंगे. सभी जानकारी को स्टोर कर BLO उसे जिला प्रशासन के पास जमा कराएंगे. मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि जिन राज्यों में SIR की प्रक्रिया होनी है, वहां आज रात 12 बजे से मतदाता सूची फ्रीज हो जाएगी. इसके बाद आगे की प्रक्रिया शुरू की जाएगी.
राजनीतिक दलों के साथ बैठक कर दी जाएगी जानकारी
मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने बताया कि SIR के दूसरे चरण के लिए मतदान अधिकारियों का प्रशिक्षण मंगलवार से शुरू हो जाएगा. इसे लेकर सभी मतदान अधिकारियों को अवगत करा दिया गया है. उन्होंने कहा कि सभी मुख्य निर्वाचन अधिकारियों और जिला निर्वाचन अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि वे बुधवार तक इस प्रक्रिया को लेकर राजनीतिक दलों के साथ बैठक करें. इस दौरान दलों को SIR प्रक्रिया की पूरी जानकारी दें.
कब से कब तक चलेगी प्रक्रिया, आपत्ति भी करा सकते हैं दर्ज
1. सबसे पहला काम Enumeration forms को प्रिंट किया जाएगा. यह प्रक्रिया 28 अक्टूबर से 3 नवम्बर तक चलेगी.
2. जिन राज्यों में SIR हो रहा है, उनकी वोटर लिस्ट सोमवार रात फ्रीज हो जाएगी.
3. हर मतदाता को एक Enumeration forms प्रिंट कर घर पर दिया जाएगा. यह प्रक्रिया 4 नवम्बर से 4 दिसम्बर तक चलेगी.
4. BLO जब वोटरों को फॉर्म देना शुरू करेंगे, तो वह Enumeration forms में मौजूद नाम का 2003 की लिस्ट से मिलान करेंगे. यह काम 9 दिसम्बर को होगा.
5. इस प्रक्रिया के बाद अगर किसी भी मतदाता कोई दिक्कत होती है तो वह 9 दिसम्बर से 8 जनवरी तक आपत्ति दर्ज करा सकता है.
6: SIR प्रक्रिया के बीच ही सभी दस्तावेजों का वेरिफिकेशन का कार्य भी 9 जनवरी से 31 जनवरी तक जारी रहेगा.
7. इस पूरी प्रक्रिया के बाद 7 जनवरी को फाइनल मतदाता सूची जारी कर दी जाएगी.
इन 12 राज्यों में चलेगा SIR
मुख्य चुनाव आयुक्त के मुताबिक, पश्चिम बंगाल, यूपी, तमिलनाडु, राजस्थान, पुडुचेरी, एमपी, लक्षद्वीप, केरल, गुजरात, गोवा, छत्तीसगढ़ और अंडमान निकोबार में यह प्रक्रिया चलाई जाएगी. इन सभी राज्यों के निर्वाचन अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिए गए हैं. 28 अक्टूबर से SIR प्रक्रिया सभी 12 राज्यों में शुरू कर दी जाएगी.




