सीएम योगी आदित्यनाथ से मेदांता और SGPGI के चिकित्सकों ने की शिष्टाचार भेंट, “द रेड बुक ऑफ इमरजेंसी” भेंट की

रिपोर्ट : विजय तिवारी
लखनऊ।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से बुधवार को राजधानी लखनऊ स्थित उनके सरकारी आवास पर मेदांता हॉस्पिटल, लखनऊ के एसोसिएट डायरेक्टर (आपातकालीन चिकित्सा विभाग) डॉ. लोकेन्द्र गुप्ता और संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान (Sanjay Gandhi Postgraduate Institute of Medical Sciences - SGPGI), लखनऊ के इमरजेंसी मेडिसिन विभाग के सहायक प्रोफेसर डॉ. उत्सव आनंद मणि ने शिष्टाचार भेंट की।
इस दौरान दोनों चिकित्सकों ने मुख्यमंत्री को अपनी नई प्रकाशित पुस्तक “The Red Book of Emergency” भेंट की। यह पुस्तक आपातकालीन चिकित्सा सेवाओं से जुड़े चिकित्सकों, नर्सिंग स्टाफ और पैरामेडिकल कर्मचारियों के लिए त्वरित निर्णय, प्राथमिक उपचार, ट्रॉमा मैनेजमेंट, कार्डियक और रेस्पिरेटरी इमरजेंसी जैसे मामलों में दिशानिर्देश प्रदान करती है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पुस्तक के लेखकों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि ऐसी उपयोगी चिकित्सा पुस्तकों से आपातकालीन स्थितियों में जीवनरक्षा के प्रयासों को गति मिलेगी और प्रदेश की स्वास्थ्य सेवाओं को नई दिशा मिलेगी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार का लक्ष्य है कि “हर नागरिक को समय पर और गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध हो।”
सीएम योगी ने आगे कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार ने बीते कुछ वर्षों में स्वास्थ्य अवसंरचना को सुदृढ़ करने के लिए जिला अस्पतालों, मेडिकल कॉलेजों और ट्रॉमा सेंटर्स में इमरजेंसी सुविधाओं के आधुनिकीकरण पर विशेष बल दिया है।
बैठक के दौरान डॉ. लोकेन्द्र गुप्ता और डॉ. उत्सव आनंद मणि ने मुख्यमंत्री को चिकित्सा क्षेत्र में चल रहे नवाचारों और इमरजेंसी मैनेजमेंट सिस्टम को डिजिटल और एआई-आधारित तकनीकों से जोड़ने के सुझाव भी दिए।
दोनों डॉक्टरों ने प्रदेश के चिकित्सा संस्थानों में आपातकालीन चिकित्सा प्रशिक्षण कार्यक्रमों के विस्तार पर चर्चा की, ताकि चिकित्सक और स्वास्थ्यकर्मी वास्तविक संकट की स्थिति में अधिक तत्परता से कार्य कर सकें।
मुख्यमंत्री ने दोनों विशेषज्ञ चिकित्सकों के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि सरकार चिकित्सा विशेषज्ञों के अनुभव और सुझावों को नीति निर्माण में शामिल करने के लिए प्रतिबद्ध है।




