Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

‘एक झापड़ मरूंगा पेशाब कर दोगे’… SDM साहब को आ गया गुस्सा, किसान को दी धमकी

‘एक झापड़ मरूंगा पेशाब कर दोगे’… SDM साहब को आ गया गुस्सा, किसान को दी धमकी
X

हमीरपुर जिले के मौदहा कस्बे में खाद के लिए किसानों की ओर से जाम लगाने पर एसडीएम का पारा एकाएक हाई हो गया. जाम खुलवाने के दौरान एसडीएम माइक से एक थप्पड़ में पेशाब निकल जाएगा कहने लगे. एसडीएम मौदहा की इस विवादित टिप्पणी के बाद किसान काफी गुस्सा हो गए. हालांकि, इस बीच कुछ जिम्मेदार लोगों ने जल्द से जल्द खाद उपलब्ध करवाने का दिलासा देकर मामले को शांत करवा दिया. एसडीएम की विवादित टिप्पणी का वीडियो अब तेजी से वायरल हो रहा है.

यह मामला जिले के मौदहा कस्बा स्थित खाद समिति का है, जहां मंगलवार सुबह से कई किसान खाद लेने के लिए लाइन में लगे थे, लेकिन सुबह 10.30 तक खाद समिति के गोदाम में कोई कर्मचारी खाद बांटने नही पहुंचा. इस बात से गुस्साए किसानों ने नारेबाजी करते हुए नेशनल हाईवे 34 पर जाम लगा दिया.जाम की जानकारी मिलते ही एसडीएम पुलिस बल के साथ किसानों को समझाने पहुंच गए और जाम खुलवा कर हाइवे का यातायात शुरू करवा दिया.

जाम खुलवाने के बाद एसडीएम ने किसानों को मंडी समिति के अंदर माइक से संबोधित करते हुए जल्द से जल्द खाद उपलब्ध करवाने का अस्वाशन दिया, लेकिन कुछ किसानों ने बताया कि वो पिछले कई दिनों से खाद को लेकर परेशान है और कई बार खाली हाथ लौट चुके है. इसी दौरान कुछ किसानों ने खाद वितरण की धांधली का जिक्र किया तो एसडीएम पारा चढ़ गया. इस बीच गुस्साए एसडीएम माइक ने माइक से कह दिया कि एक झापड़ मरूंगा तो पेशाब कर दोगे.

खाद को लेकर मारामारी

इस दौरान कुछ किसान अपने मोबाइल से एसडीएम का वीडियो बना रहे थे. पूरी घटना वीडियो में कैद हो गई. हमीरपुर जिले में पिछले कई दिनों से खाद को लेकर किसानों के बीच मारामारी मची हुई है. किसान सुबह से ही खाद वितरण केंद्रों के बाहर लाइन में लग जाते है, लेकिन फिर भी उनका नंबर नही आता है. इसी के चलते अब किसान आक्रोशित होने लगे है. हालांकि प्रशासन पुलिस के साए में खाद वितरित करवा रहा है.

बावजूद इसके सोर्स और पहुंच वाले किसानों को आराम से खाद मिल जाती है. कुछ किसानों को हमेशा खाली हाथ लौटना पड़ता है.

Next Story
Share it