Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

संभल में SDM ने चलवाया बुलडोजर, जामा मस्जिद के पास में बनी दुकाने तोड़ीं

संभल में SDM ने चलवाया बुलडोजर, जामा मस्जिद के पास में बनी दुकाने तोड़ीं
X

संभल। जामा मस्जिद के पास में बनी तीन जर्जर दुकानों को तुड़वाया गया है। इन दुकानों की वजह से हादसे का खतरा बना हुआ था। कार्रवाई के दौरान एसडीएम वंदना मिश्रा और मस्जिद के सदर जफर अली एडवोकेट भी मौजूद रहे। यहां के बाद बहजोई मार्ग पर पाप मोचन तीर्थ की कब्जायुक्त जमीन को भी खोली करवाने के लिए बुलडोजर चलवाया गया।

कोतवाली के सामने भी अतिक्रमण हटा है। जामा मस्जिद के नजदीक में डाकखाने के सामने मस्जिद कमेटी की तीन जर्जर दुकानें बनी हुई थीं। इन पर लेंटर नहीं है लेकिन, चारों तरफ से दीवार हैं। जो, काफी जर्जर हालत में है।

एसडीएम वंदना सिंह ने इन दिनों को तुड़वाने के लिए जामा मस्जिद कमेटी से कहा था। कोई संज्ञान नहीं लेने पर शनिवार को एसडीएम ने फिर मौके पर पहुंचकर इन दुकानों के बारे में कहा तो मस्जिद कमेटी के सदर ने स्वयं मौजूद रहकर इन दुकानों को मजदूरों से तुड़वाकर मलवा हटवाया।

'सिर्फ मौखिक आदेश पर दुकानों को तुड़वाया'

मस्जिद के सदर ने बताया कि इस संबंध में नोटिस नहीं मिला था। सिर्फ मौखिक आदेश पर दुकानों को तुड़वाया गया है। उधर, बहजाेई मार्ग पर एक दिन पहले डीएम-एसपी ने पाप मोचन तीर्थ का निरीक्षण कर कब्जाई हुई जमीन को खाली करवाने के निर्देश दिए थे। शनिवार को वहां पर एसडीएम की मौजूदगी में बुलडोजर चलवाकर लगभग तीन बीघा तीर्थ की भूमि को कब्जा मुक्त करवाया गया है।

संभल के पाप मोचन तीर्थ का यही है रास्ता, जिस पर किया अतिक्रमण। जागरण

तीर्थ का रास्ता और हालिका रास्ता साफ करवाया गया है। वहां पर भवन ध्वस्त कराएं। यहां के अलावा कोतवाली के सामने कूप की भूमि पर कब्जा कर लगी दुकान को भी हटवाया गया है। एसडीएम ने बताया कि जामा मस्जिद के पास जर्जर दुकानों को हटाया गया है। पाप मोचन तीर्थ की भूमि पर भी बुलडोजर चला है।

खराब हो गया पालिका का बुलडोजर, दूसरा बुलवाया

शनिवार को पाप मोचन तीर्थ की भूमि को कब्जामुक्त करवाने के लिए जब नगर पालिका का बुलडोजर पहुंचा तो वह कुछ देर काम करने के बाद बंद हो गया। उसकी मशीन का तेल भी बाहर निकल आया। फिर सरायतरीन से दूसरा बुलडोजर मंगवाकर जमीन को कब्जामुक्त करवाने का कार्य किया गया। यहां पर एसडीएम भी मौजूद रहीं।

Next Story
Share it