ऑपरेशन "सेवा" के तहत RPF ने घायल महिला को दिलाई त्वरित चिकित्सा, मानवता की मिशाल

रिपोर्ट: ओ पी श्रीवास्तव, चंदौली
मुगलसराय (चंदौली)। दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या 4 पर मंगलवार को एक महिला यात्री के सिर में चोट लगने की सूचना मिलते ही रेलवे सुरक्षा बल (RPF) ने मानवीय संवेदनाओं की मिसाल पेश करते हुए त्वरित सहायता प्रदान की।
जानकारी के अनुसार आरक्षी विनोद कुमार द्वारा सूचना दी गई कि एक महिला यात्री जन आहार स्टॉल के समीप घायल अवस्था में बैठी है। सूचना पर सहायक उप निरीक्षक श्याम सुंदर मय स्टाफ मौके पर पहुंचे तथा तत्काल डिप्टी एसएस को सूचित किया।
थोड़ी ही देर में रेल मंडल अस्पताल डीडीयू से डॉक्टर कौशिक कुमार अपनी टीम के साथ पहुंचे और महिला को प्राथमिक उपचार प्रदान किया। पूछताछ के दौरान घायल महिला ने अपना नाम फूलमती देवी (उम्र लगभग 52 वर्ष), पत्नी विनोद चौधरी, निवासी हरिओम नगर, कच्ची बस्ती, रंगबाड़ी, कोटा (राजस्थान) बताया।
महिला अपनी बेटी सीमा कुमारी के साथ गाड़ी संख्या 13240 डाउन से कोटा से डीडीयू आई थीं और यहां से जपला जाने के लिए दूसरी ट्रेन पकड़नी थी। इसी दौरान वह प्लेटफार्म 4 पर गलती से किसी अन्य गाड़ी में चढ़ गईं। जल्दबाजी में उतरते समय संतुलन बिगड़ने से वह प्लेटफार्म पर गिर पड़ी और उनके सिर में गंभीर चोट लग गई।
घायल महिला को प्राथमिक उपचार के उपरांत राजकीय महिला अस्पताल पी डीडीयू (मुगलसराय) में भर्ती कराया गया। उनकी बेटी मौके पर मौजूद रही तथा उनके पति विनोद चौधरी को सूचित कर दिया गया है।ऑपरेशन "सेवा" के अंतर्गत RPF द्वारा की गई यह त्वरित कार्यवाही मानवता और सेवा भावना का परिचायक बनी है।