श्रीराम मंदिर के मुख्य प्रवेश द्वार पर सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने लगाया RO स्वचालित प्लांट

श्रद्धालुओं को मिलेगा निशुल्क शीतल व शुद्ध पेयजल
क्षेत्रीय प्रबंधक ऋषि सारस्वत ने फीता काटकर किया उद्घाटन
अयोध्या। श्रीराम जन्मभूमि मंदिर के मुख्य प्रवेश द्वार पर तीर्थयात्रियों और रामभक्तों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया द्वारा आरो आधारित स्वचालित पेयजल प्लांट की स्थापना की गई है। इस प्लांट के माध्यम से मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं और पर्यटकों को निशुल्क शुद्ध एवं शीतल पेयजल उपलब्ध होगा।
इस प्लांट का उद्घाटन सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के क्षेत्रीय प्रबंधक ऋषि सारस्वत ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि राम मंदिर निर्माण के बाद प्रतिदिन लाखों श्रद्धालु अयोध्या पहुंच रहे हैं। श्रद्धालुओं की सुविधा सुनिश्चित करना सभी की जिम्मेदारी है, इसी उद्देश्य से बैंक द्वारा यह सेवा भाव से महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है।
उन्होंने बताया कि स्थापित आरो स्वचालित प्लांट पूर्णत: आधुनिक तकनीक से युक्त है, जिससे यात्रियों को बिना किसी शुल्क के लगातार शुद्ध एवं ठंडा पेयजल मिल सकेगा। यह व्यवस्था श्रद्धालुओं की सुविधा और सेवा के लिए समर्पित है।
उद्घाटन कार्यक्रम में मुख्य प्रबंधक विनीत वर्मा, मार्केटिंग अधिकारी शुभम पांडे, कपिल शर्मा, सपना शर्मा, शुभम मिश्रा, अजय कुमार, जितेंद्र यादव सहित बैंक के अन्य पदाधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।




