Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

मुंबई: पवई के RA स्टूडियो में 20 बच्चों को बंधक बनाने वाला आरोपी गिरफ्तार, ऑडिशन देने आए थे मासूम

मुंबई: पवई के RA स्टूडियो में 20 बच्चों को बंधक बनाने वाला आरोपी गिरफ्तार, ऑडिशन देने आए थे मासूम
X

मुंबई के पवई इलाके में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां मानसिक रूप से बीमार एक शख्स ने गुरुवार को करीब 20 बच्चों को बंधक बना लिया. RA स्टूडियो की पहली मंजिल पर बच्चे बंधक बनाए गए थे. ये बच्चे ऑडिशन के लिए आए थे. हालांकि समय रहते पुलिस ने कार्रवाई की और आरोपी शख्स को गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल सभी बच्चे सकुशल बचा लिए गए हैं. पुलिस आरोपी शख्स को पवई थाने ले गई है. उससे पूछताछ की जा रही है.

जानकारी के अनुसार, इस स्टूडियो में पिछले चार-पांच दिनों से ऑडिशन चल रहे थे. आज ऑडिशन के लिए 100 बच्चे आए थे. रोहित आर्या नाम के एक शख्स ने इनमें से 80 बच्चों को घर भेज दिया, लेकिन बाकी 20 बच्चों को स्टूडियो के एक कमरे में बंद कर दिया. ये बच्चे खिड़की से बाहर झांक रहे थे. इस बीच, जैसे ही बच्चों को बंद रखने की घटना सामने आई, स्टूडियो के बाहर हंगामा मच गया.

सुसाइड करने जा रहा था आरोपी

रोहित आर्या ने बताया कि वह यूट्यूब चैनल चलाता है. पूछताछ में उसने एक चौंकाने वाली बात बताई. रोहित ने कहा कि आज वह सुसाइड करने जा रहा था, लेकिन अचानक बच्चों को बंधक बनाने का प्लान बना लिया. वहीं पुलिस अधिकारियों ने बताया कि RA स्टूडियो में बच्चों के बंधक बनाने की सूचना मिली थी. सूचना मिलते ही तुरंत हम लोग मौके पर पहुंचे और आरोपी शख्स रोहित से बातचीत शुरू कर दी.

सभी बच्चों को सुरक्षित बचाया गया

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आरोपी रोहित ने किसी बच्चे को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया था. बातचीत के दौरान ही हम लोगों ने उसे गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल उससे पूछताछ की जा रही है. आखिर बच्चों को बंधक बनाने की उसकी मंशा क्या थी. ये भी पता चला है कि रोहित मानसिक रूप से बीमार है. मेडिकल जांच में इसकी पुष्टी की जाएगी.

10 दिनों से चल रहा था ऑडिशन

स्थानीय लोगों ने बताया कि शूटिंग ऑडिशन के नाम पर बच्चों को स्टूडियो में बुलाया गया था. पिछले 10 दिनों से स्टूडियो में यह ऑडिशन चल रहा था. रोज दोपहर ऑडिशन के दौरान बच्चे लंच टाइम में बाहर आया करते थे. आज जब बच्चे बाहर नहीं आए तो चिंता बढ़ गई.

गन के डर पर बच्चों को बंधक बनाया

इसी बीच रोहित आर्या नाम के शख्स ने वीडियो जारी कर बताया कि उसने बच्चों को बंधक बना रखा है. सूत्रों के मुताबिक, आरोपी रोहित आर्या के पास एक गन भी थी. उसने इसी गन से बच्चों का डराकर बंधक बनाया था. पुलिस बाथरूम के रास्ते स्टूडियो के अंदर घुसी और फिर रोहित को पकड़ लिया.

Next Story
Share it