Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

कश्मीर दौरे पर PM मोदी, सोनमर्ग टनल का किया उद्घाटन, सीएम अब्दुल्ला और LG सिन्हा मौजूद

कश्मीर दौरे पर PM मोदी, सोनमर्ग टनल का किया उद्घाटन, सीएम अब्दुल्ला और LG सिन्हा मौजूद
X

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को जम्मू-कश्मीर के गांदरबल का दौरा करने जा रहे हैं। पीएम मोदी यहां पर 'जेड मोड़' सुरंग का उद्घाटन करने वाले हैं। इस सुरंग के शुरू होने के बाद आम लोगों के साथ ही देश के सशस्त्र बलों को भी बड़ा होने की उम्मीद की जा रही है। जेड मोड़ सुरंग श्रीनगर-लेह हाईवे (NH-1) पर बनाई गई है। ये सुरंग डबल लेन है और इसकी लंबाई 6.4 किलोमीटर तक की है। ये डबल लेन टनल श्रीनगर को सोनमर्ग से जोड़ेगी।

ऑल वेदर कनेक्टिविटी मिलेगी

छंड के मौसम में बर्फबारी के कारण इस क्षेत्र में हाईवे 6 महीने बंद रहता है। हालांकि, अब जेड मोड़ सुरंग का उद्घाटन होने के बाद लोगों को टनल से ऑल वेदर कनेक्टिविटी मिलेगी। इस परियोजना से स्थानीय अर्थव्यवस्था को बढ़ावा मिलने और क्षेत्र में बेरोजगारी खत्म करने में मदद मिलने की उम्मीद है।

दुनियाभर में मशहूर होगा सोनमर्ग

दरअसल, सर्दियों में सोनमर्ग का नजारा बहुत खूबसूरत होता है, लेकिन सड़क बंद होने की वजह से पर्यटकों को यहां आने में समस्या होती है। हालांकि, अब जेड मोड़ सुरंग की मदद से श्रीनगर और सोनमर्ग के बीच साल भर की कनेक्टिविटी इस जगह की वैश्विक अपील को बढ़ाएगी। अब पर्यटक सालभर सोनमर्ग आ सकते हैं। माना जा रहा है कि सोनमर्ग देश में ही नहीं बल्कि दुनियाभर में मशहूर होगा। इस जगह पर विदेशी सैलानियों के भी आने की उम्मीद है।

सेना को भी होगा फायदा

जेड-मोड़ सुरंग की मदद से श्रीनगर और सोनमर्ग के बीच यात्रा का समय भी काफी कम हो गया है। इस सुरंग की मदद से सेना को भी फायदा मिलेगा। पहले इस रूट पर गाड़ियां घुमावदार सड़कों पर 30 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से चलती थीं। हालांकि, अब वाहन 70 किमी प्रति घंटे तक की रफ्तार से चलेंगे। इसके साथ ही जेड-मोड़ सुरंग से प्रति घंटे 1000 वाहन गुजर सकते हैं। सुरंग बनने के बाद द्रास और कारगिल जैसे क्षेत्र भी साल भर मुख्य क्षेत्र से जुड़े रहेंगे।

Next Story
Share it