वाराणसी में PM मोदी का दौरा, अजय राय समेत कांग्रेस के 100 से ज्यादा नेता हाउस अरेस्ट

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को वाराणसी का दौरा करेंगे. पीएम के इस दौरे के चलते सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. वाराणसी में आज भारत और मॉरीशस के बीच ऐतिहासिक द्विपक्षीय वार्ता होटल ताज में होनी है. इसी बीच पीएम मोदी के कार्यक्रम के दौरान प्रदर्शन की संभावना के चलते पुलिस ने उत्तर प्रदेश कांग्रेस प्रमुख अजय राय को गुरुवार को हाउस अरेस्ट किया है. पीएम के दौरे के दौरान वोट चोरी को लेकर प्रदर्शन की संभावना के बीच अजय राय समेत कांग्रेस के 100 से ज्यादा नेताओं को हाउस अरेस्ट किया गया है.
अजय राय ने हाउस अरेस्ट किए जाने की एक वीडियो सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर पोस्ट की. उन्होंने साथ ही पोस्ट में लिखा, पुलिस भेजकर हमें रोकना, कार्यकर्ताओं की आवाज दबाना — ये लड़ाई को रोक नहीं पाएगा, ये वोट चोरों को बचा नहीं पाएगा. उन्होंने आगे कहा, कांग्रेस का हर बब्बर शेर कार्यकर्ता गली-गली, गांव-गांव से विरोध करेगा और आवाज देगा — मोदी, वोट चोरी बंद करो!
अजय राय समेत कई नेता हाउस अरेस्ट
कांग्रेस के महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे ने बताया कि कांग्रेस के कई नेता हाउस अरेस्ट कर लिए गए हैं. साथ ही कई नेताओं के घर के बाहर पुलिस पहुंची है. हमारे नेता अजय राय को लखनऊ में हाउस अरेस्ट किया गया है. उन्होंने आगे कहा, लेकिन, हम पीएम के विरोध करने के फैसले पर अडिग हैं. भले ही पांच लोग ही विरोध करेंगे लेकिन करेंगे.
पीएम मोदी के दौरे के चलते कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय को पुलिस ने हाउस अरेस्ट किया है. पीजीआई थाना पुलिस ने आलमबाग स्थित उनके आवास पर निगरानी बनाई है. दरअसल, पीएम मोदी गुरुवार को वाराणसी का दौरा, मॉरिशस के पीएम संग अहम द्विपक्षीय वार्ता होगी.
पीएम के दौरे के चलते कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने पहले ही विरोध का ऐलान किया था. साथ ही राहुल गांधी का रास्ता रोकने वाले यूपी सरकार के मंत्री को लेकर भी सियासी घमासान मचा हुआ है. दरअसल, पीएम मोदी के वाराणसी दौरे के एक दिन पहले कांग्रेस सांसद राहुल गांधी अपने संसदीय क्षेत्र रायबरेली पहुंचे थे. तब बीजेपी ने राहुल गांधी का विरोध किया था. इसी के बाद प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने वोट चोरी का आरोप लगाते हुए पीएम मोदी के खिलाफ वाराणसी में विरोध करने की पूरी तैयारी की थी. उधर पीएम मोदी के विरोध करने की भनक लगते ही पुलिस तुरंत अलर्ट मोड में आ गई और आधी रात ही उन्हें लखनऊ स्थित आवास पर नजरबंद कर लिया गया है.
यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने बुधवार को ऐलान किया था कि पार्टी कार्यकर्ता रायबरेली में कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ हुए विरोध प्रदर्शन के बाद गुरुवार को काशी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे. उन्होंने कहा कि बीजेपी वाले बौखला गए हैं. हमारे नेता ने जो वोट चोरी का मुद्दा उठाया, वो हर जगह फैल गया है. इसे पीएम मोदी बर्दाश्त नहीं कर पा रहे हैं. यही वजह है कि उन्होंने रायबरेली में हमारे नेता के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. गुरुवार को हमारे पार्टी कार्यकर्ता वाराणसी में इसके खिलाफ प्रदर्शन करेंगे.