इंफाल में तेज बारिश के बीच हेलीकॉप्टर नहीं गाड़ी से चूड़ाचांदपुर पहुंचे PM मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मई 2023 में जातीय हिंसा भड़कने के बाद मणिपुर की अपनी पहली यात्रा के तहत आज शनिवार दोपहर राजधानी इंफाल पहुंचे. लेकिन जब वह इंफाल पहुंचे वहां पर भारी बारिश हो रही थी, तब उन्होंने तय किया कि वह सड़क मार्ग के जरिए कुकी बहुल चूड़ाचांदपुर क्षेत्र जाएंगे. चूड़ाचांदपुर में पीएम मोदी ने कहा कि केंद्र सरकार मणिपुर के लोगों के साथ मजबूती के साथ खड़ी है. सरकार संघर्षग्रस्त इस राज्य को शांति और समृद्धि का प्रतीक बनाने के लक्ष्य की दिशा में काम कर रही है.
इंफाल पहुंचने के बाद चूड़ाचांदपुर जाने के लिए पीएम मोदी को हेलीकॉप्टर से सफर करना था, लेकिन बारिश की वजह से ऐसा करना संभव नहीं हो पा रहा था तब उन्होंने सड़क के जरिए जाने का फैसला किया. इंफाल से रैली स्थल तक जाने के लिए सड़क मार्ग से डेढ़ घंटे का सफर था. भारी बारिश के बीच कार के जरिए पीएम मोदी ने चूड़ाचांदपुर का सफर शुरू किया, ताकि वह लोगों से बातचीत कर सकें. इसमें चाहे कितना भी समय क्यों न लग जाए. अपने इस सफर को पीएम ने बेहद यादगार बताया.
एक नया सवेरा उग रहाः पीएम मोदी
कुकी बहुल चूड़ाचांदपुर जिले में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने मणिपुर को आशा और आकांक्षा की धरती करार दिया और कहा कि “दुर्भाग्य से, यहां की हिंसा ने इस खूबसूरत क्षेत्र पर अपनी छाया डाल दी.” उन्होंने कहा, “कुछ समय पहले, मैंने एक राहत शिविर में कुछ प्रभावित लोगों से मुलाकात की थी. उनसे मिलने के बाद, मैं अब यह कह सकता हूं कि मणिपुर में आशा और विश्वास का एक नया सवेरा उग रहा है.”
मणिपुर में अमन-चैन की बात करते हुए पीएम मोदी ने कहा, “किसी भी जगह कहीं पर भी विकास की जड़ें जमाने के लिए शांति बेहद जरूरी होता है. पिछले 11 सालों में, पूर्वोत्तर क्षेत्र में कई संघर्षों और विवादों का समाधान किया जा चुका है. यहां के लोगों ने शांति का रास्ता चुना है और क्षेत्र में विकास को प्राथमिकता दी है.” उन्होंने यह भी कहा, “मैं यहां के सभी समूहों और संगठनों से शांति का रास्ता चुनने की अपील करता हूं.”
चूड़ाचांदपुर में जो प्यार मिला वो भुल नहीं सकतेः पीएम मोदी
पूर्वोत्तर राज्य के विकास के लिए केंद्र सरकार द्वारा उठाए गए अलग-अलग कदमों का जिक्र करते हुए, पीएम मोदी ने कहा कि पहले दिल्ली में लिए गए फैसलों को यहां तक पहुंचने में कई दशक लग जाते थे, लेकिन अब मणिपुर देश के बाकी हिस्सों के साथ प्रगति कर रहा है. अब यहां स्थिति बदल रही है. चूड़ाचांदपुर में अब मेडिकल कॉलेज स्थापित हो गया है.”
पीएम मोदी ने इस समारोह में 7,300 करोड़ रुपये से ज्यादा की परियोजनाओं की आधारशिला रखी. इस दौरान उन्होंने कहा कि ये परियोजनाएं मणिपुर के लोगों, खासकर पहाड़ी इलाकों में रहने वाले लोगों के जीवन को और बेहतर बनाएंगी.” साथ ही पीएम ने यह भी कहा कि इंफाल से सड़क मार्ग से करीब 60 किलोमीटर दूर चूड़ाचांदपुर जाते समय मिले प्यार को वह कभी नहीं भूल सकते.
अपने दौरे के दौरान पीएम मोदी ने राज्य में जातीय हिंसा के कारण विस्थापित लोगों से राजधानी इंफाल में मुलाकात की, उनकी समस्याओं और शिकायतों को सुना.