Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

दरभंगा में PM मोदी पर अभद्र टिप्पणी करने वाला रफीक गिरफ्तार, कांग्रेस से है जुड़ा

दरभंगा में PM मोदी पर अभद्र टिप्पणी करने वाला रफीक गिरफ्तार, कांग्रेस से है जुड़ा
X

बिहार के दरभंगा में पीएम मोदी पर अभद्र टिप्पणी करने वाले रफीक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. बिहार में महागठबंधन की वोटर अधिकार यात्रा के दौरान कथित तौर पर पीएम मोदी की मां को गाली देने वाले युवक का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था. इसके सामने आने के बाद बीजेपी ने कांग्रेस और राहुल गांधी पर हमला बोला था. इसके साथ ही मानसिकता पर सवाल भी खड़े किए थे.

वायरल वीडियो के बाद बीजेपी ने पटना में राहुल गांधी के खिलाफ केस भी दर्ज कराया था. अब इस मामले में पुलिस ने दरभंगा से अभद्र टिप्पणी करने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया है. युवक का नाम रफीक बताया जा रहा है.

पीएम मोदी की मां पर टिप्पणी का मामला बढ़ते देख पुलिस भी हरकत में आई. पुलिस ने आनन-फानन में वायरल वीडियो के आधार पर युवक की पहचान की और उसकी गिरफ्तारी कर ली. अब तक इस गिरफ्तारी को लेकर पुलिस की तरफ से कुछ नहीं कहा गया है.

क्या है पूरा मामला?

बिहार में महागठबंधन की तरफ से वोटर अधिकार यात्रा निकाली जा रही है. रैली सुबह सीतामढ़ी से दरभंगा पहुंची थी. यहां एक जनसभा का आयेाजन किया गया था. इसी दौरान रफीक ने पीएम मोदी और उनकी मां पर अभद्र टिप्पणी की थी. हालांकि इस मामले पर रैली के आयोजक नौशाद ने पहले ही माफी मांग ली थी. बीजेपी ने वायरल वीडियो के बाद कांग्रेस और राहुल गांधी पर निशाना साधा था. साथ ही कहा था कि राजनीति में इस तरह की नीचता पहले कभी नहीं देखी है.

बीजेपी जिलाध्यक्ष ने कराई थी शिकायत दर्ज

वोटर अधिकार यात्रा के दौरान मंच से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के लिए अमर्यादित भाषा का प्रयोग करने के मामले में दरभंगा बीजेपी जिलाध्यक्ष आदित्यनाथ नारायण मन्ना ने दरभंगा जिला के सिमरी थाने में केस दर्ज कराया था. FIR में कांग्रेस के नेता मो. नौशाद को आरोपित किया गया था. हालांकि इस मामले में रफीक की गिरफ्तारी की गई है.

FIR में कहा गया है कि ये न केवल पीएम का बल्कि पूरे देश का अपमान है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस आपत्तिजनक शब्द का प्रयोग इंडिया गठबंधन के नेता द्वारा किया गया है.

शिकायत दर्ज और वीडियो वायरल होने के बाद आयोजक नौशाद ने माफी मांगी थी. इसके साथ ही कहा था कि गाली देने वाला लड़का मानसिक रोगी है, ऐसा पता चला है. हालांकि अब तक पुलिस की तरफ से मानसिक रोगी वाली बात की पुष्टि नहीं की गई है.

Next Story
Share it