Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

दोपहर को हुई सगाई, शाम को PAC जवान की पेड़ पर लटकी मिली लाश, रस्सी से बंधे थे हाथ

दोपहर को हुई सगाई, शाम को PAC जवान की पेड़ पर लटकी मिली लाश, रस्सी से बंधे थे हाथ
X

बिजनौर में पीएसी के एक जवान की पेड़ से लटकी हुई लाश मिलने के बाद हड़कंप मच गया. मृतक सिपाही के हाथ पीछे रस्सी से बंधे हुए थे. पुलिस के मुताबिक, उसकी जेब से एक नोट मिला है.

बिजनौर जिले में संदिग्ध परिस्थितियों में 27 वर्षीय उत्तर प्रदेश की सशस्त्र पुलिस बल (पीएसी) के जवान का शव पेड़ से लटका मिला। यह दृश्य देख ग्रामीण सहम गए। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

क्या है पूरा मामला

मामला अफजलगढ़ थाना क्षेत्र के भोगीजोत गांव का है। यहां रहने वाले 27 वर्षीय लोकेन्द्र उत्तर प्रदेश सशस्त्र पुलिस बल 9वीं बटालियन मुरादाबाद में तैनात थे। बताया जा रहा है कि सिपाही की ड्यूटी कुंभ मेला प्रयागराज में चल रही थी। मंगलवार सुबह वह छुट्टी पर अपने घर आया था। बुधवार सुबह को किसी काम से बाहर गया था। बुधवार देर शाम जब वह घर नहीं लौटे तो परिजनों ने ग्रामीणों के साथ मिलकर तलाश शुरू की। बुधवार की देर रात उनका शव संदिग्ध परिस्थितियों में गांव के पास पेड़ पर फंदे से लटकता मिला।

एसएसपी ने भी किया मौका मुआयना

ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर तत्काल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक झा, अपर पुलिस अधीक्षक धर्म सिंह मर्छाल, क्षेत्राधिकार अंजनी चतुर्वेदी और अफजलगढ़ थाना प्रभारी श्रीपाल सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक झा ने बताया कि घटना की पड़ताल की जा रही है। फॉरेंसिक टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाया है।

क्या कहते हैं एसपी

एसपी ने बताया कि जवान के दोनों हाथ रस्सी से बंधे हुए मिले हैं। मृतक की जेब से नोट भी बरामद हुए हैं। फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य एकत्र किए हैं। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले की सभी बिंदुओं पर गहनता से जांच की जा रही है। जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा।

Next Story
Share it