Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

कांवड़ यात्रा से पहले प्रशासन अलर्ट: NH-19 का निरीक्षण, अतिक्रमण हटाने को लेकर दी गई अंतिम चेतावनी

कांवड़ यात्रा से पहले प्रशासन अलर्ट: NH-19 का निरीक्षण, अतिक्रमण हटाने को लेकर दी गई अंतिम चेतावनी
X


रिपोर्ट: ओ पी श्रीवास्तव, चंदौली

चंदौली। सावन मास 2025 के आगमन से पूर्व कांवड़ यात्रा की तैयारी को लेकर जिला प्रशासन सतर्क हो गया है। संभावित भीड़ और श्रद्धालुओं की निर्बाध यात्रा सुनिश्चित करने के लिए सीओ ट्रैफिक कृष्ण मुरारी शर्मा के नेतृत्व में पुलिस बल एवं एनएचएआई (भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण) की संयुक्त टीम ने मंगलवार को नेशनल हाईवे-19 और उसकी सर्विस लेन का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान देखा गया कि कई स्थानों पर बालू, गिट्टी और निर्माण सामग्री गिराकर रास्ता बाधित किया गया है। कुछ पेट्रोल पंप संचालकों द्वारा हाईवे पर अनधिकृत कट बनाकर अवैध रास्ता तैयार किया गया है एवं ढाबा संचालकों द्वारा अवैध पार्किंग का अड्डा बनाया गया है, जिससे दुर्घटनाओं का खतरा बना हुआ है।

सीओ ट्रैफिक कृष्ण मुरारी शर्मा ने साफ शब्दों में कहा कि कांवड़ यात्रा के रूट पर किसी भी तरह की रुकावट बर्दाश्त नहीं की जाएगी। अतिक्रमण हटाने की चेतावनी दी जा चुकी है। यदि समय रहते सुधार नहीं हुआ तो एफआईआर दर्ज कर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

उन्होंने यह भी बताया कि शासन के निर्देश पर एसपी चंदौली के मार्गदर्शन में हाईवे की निगरानी बढ़ा दी गई है और हर स्तर पर विशेष सतर्कता बरती जा रही है। बताया कि हाईवे व सर्विस लेन पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई तेज,पेट्रोल पंपों के अवैध कट होंगे सील,अवैध पार्किंग पर लगेगा जुर्माना, ढाबा संचालकों के विरुद्ध भी होगी कानूनी कार्रवाई,कांवड़ यात्रा मार्ग रहेगा पूरी तरह अवरोधमुक्त रखने की कवायद जारी है।पुलिस और एनएचएआई की टीमों ने संबंधित लोगों को अंतिम चेतावनी दी है कि अगर तय समय में अतिक्रमण नहीं हटाया गया तो नियमानुसार जुर्माना, एफआईआर और ज़रूरत पड़ी तो जेसीबी चलाकर रास्ता साफ किया जाएगा।





Next Story
Share it