Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

डीडीयू स्टेशन पर “MRP की रेल पटरी” से उतरी ईमानदारी! यात्रियों से बोतल और कोक पर वसूले गए ज़्यादा पैसे

डीडीयू स्टेशन पर “MRP की रेल पटरी” से उतरी ईमानदारी! यात्रियों से बोतल और कोक पर वसूले गए ज़्यादा पैसे
X


चंदौली/ब्यूरो...

चंदौली: खबर यूपी के जनपद चंदौली से है जहां रेलवे यात्रियों की जेब पर एक बार फिर डीडीयू स्टेशन भारी पड़ गया! पहले जन आहार कैंटीन के घटिया खाने ने यात्रियों का स्वाद बिगाड़ा, अब निवेदिता किचन स्टोर ने उनकी जेब हल्की कर दी।

बता दें कि पटना जा रहे यात्री राहुल सिंह ने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म X पर अपनी पीड़ा साझा करते हुए लिखा कि स्टेशन पर MRP का मतलब अब “मनमानी रेट पर बिक्री” हो गया है।राहुल के अनुसार, ₹15 की पानी की बोतल ₹20 में और ₹40 की कोक ₹45 में बेच दी गई — वो भी स्टेशन पर खुलेआम!

उन्होंने अपनी पोस्ट में कामर्शियल विभाग की भूमिका पर भी तंज कसते हुए कहा कि निरीक्षण तो खूब होते हैं, पर शायद आँखों पर पट्टी बांधकर।यह मामला उस समय उजागर हुआ जब हाल ही में स्टेशन पर IRCTC जन आहार द्वारा घटिया खाना परोसे जाने की शिकायतें सुर्खियों में थीं। अब ओवरचार्जिंग का यह नया विवाद DRM की निगरानी व्यवस्था की पोल खोल रहा है।यात्री ने रेलवे प्रशासन से तत्काल जांच और सख्त कार्रवाई की मांग की है, ताकि यात्रियों की जेब और भरोसा — दोनों सुरक्षित रहे।

Next Story
Share it