जॉली LLB-3 का ट्रेलर लॉन्च करने मेरठ पहुंचे अक्षय कुमार और अरशद वारसी
BY Janta10 Sep 2025 1:48 PM GMT

X
Janta10 Sep 2025 1:48 PM GMT
मेरठ।
फिल्मी सितारों का जलवा मेरठ में देखने को मिला, जब बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार और अरशद वारसी अपनी आने वाली फिल्म ‘जॉली LLB-3’ का ट्रेलर लॉन्च करने पहुंचे।
स्टार्स को देखने के लिए भारी संख्या में फैंस की भीड़ उमड़ पड़ी। लोग मंच के पास पहुँचकर अपने चहेते कलाकारों की एक झलक पाने को उत्सुक दिखाई दिए।
मंच पर पहुँचने के बाद दोनों कलाकारों ने हाथ जोड़कर लोगों का अभिवादन किया और मेरठ की मेहमाननवाज़ी की सराहना की।
‘जॉली LLB’ सीरीज़ अपने हास्य और सामाजिक मुद्दों पर आधारित कोर्टरूम ड्रामा के लिए जानी जाती है। अब इसके तीसरे भाग का ट्रेलर मेरठ से लॉन्च होना शहरवासियों के लिए खास आकर्षण बना।
Next Story