Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

लखनऊ: KGMU में प्रदर्शन और तोड़फोड़ पर VC सोनिया नित्यानंद के गंभीर आरोप, FIR की तैयारी

लखनऊ: KGMU में प्रदर्शन और तोड़फोड़ पर VC सोनिया नित्यानंद के गंभीर आरोप, FIR की तैयारी
X

लखनऊ स्थित किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (KGMU) में हुए प्रदर्शन और तोड़फोड़ के मामले में विश्वविद्यालय की कुलपति (VC) प्रो. सोनिया नित्यानंद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर गंभीर आरोप लगाए हैं। VC ने कहा कि प्रदर्शनकारियों द्वारा VC कार्यालय में जबरन घुसकर आपत्तिजनक नारेबाज़ी और अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया, जिसके चलते उनके खिलाफ FIR दर्ज कराई जाएगी। इस संबंध में मुख्यमंत्री से भी शिकायत की गई है।

प्रेस वार्ता में VC ने बताया कि महिला आयोग की उपाध्यक्ष अपर्णा यादव के साथ हिंदूवादी संगठनों से जुड़े लोग बड़ी संख्या में KGMU पहुंचे थे। आरोप है कि प्रदर्शनकारी VC ऑफिस में घुस आए और आपत्तिजनक नारे लगाए। VC ने कहा, “जब 25 लोग एक साथ VC के कमरे में घुसकर भद्दे शब्दों का इस्तेमाल करेंगे, तो क्या ऐसे माहौल में किसी VC को वहां ले जाया जा सकता है?”

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान KGMU स्टाफ ने “शांति हमारा संकल्प” और “शिक्षा परिषद अपराध मुक्त हों” जैसे नारे भी लगाए। विश्वविद्यालय प्रशासन के एक अन्य अधिकारी ने दावा किया कि यह प्रेस वार्ता परिसर के भीतर हुई तोड़फोड़ के तथ्यों को स्पष्ट करने और उसका बचाव करने के लिए की गई।

मामले की पृष्ठभूमि बताते हुए VC सोनिया नित्यानंद ने कहा कि इस प्रकरण में पहले से कोई जानकारी या शिकायत विश्वविद्यालय प्रशासन को नहीं मिली थी। 22 तारीख की सुबह शिकायत प्राप्त होते ही उसे तुरंत विशाखा कमेटी को सौंप दिया गया, जिसने उसी दिन अपनी पहली बैठक की।

शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया है कि वह जुलाई 2025 से एक व्यक्ति के साथ रिश्ते में थी और उसे इमोशनल, मेंटल और फिजिकल हैरेसमेंट का सामना करना पड़ा। सितंबर में उसे पता चला कि संबंधित व्यक्ति पहले से शादीशुदा है, जिसके बाद उसने रिश्ता खत्म करना चाहा, लेकिन आरोप है कि वह उसका पीछा करता रहा।

VC के अनुसार, रिकॉर्ड से पता चलता है कि संबंधित व्यक्ति की शादी फरवरी 2025 में हुई थी, हालांकि प्रवेश के समय इस जानकारी को अपडेट नहीं किया गया था। विशाखा कमेटी की बैठक में आरोपी व्यक्ति और उसके पिता शामिल हुए, जहां आरोपी ने सभी आरोपों से इनकार किया। वहीं, उसके पिता ने कहा कि उनकी जानकारी के अनुसार उनका बेटा शादीशुदा नहीं है।

फिलहाल, KGMU प्रशासन का कहना है कि मामले की जांच नियमानुसार की जा रही है और कानून व्यवस्था भंग करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Next Story
Share it