पूर्व IPS अमिताभ ठाकुर को लखनऊ पुलिस ने किया गिरफ्तार, देवरिया के पुराने मामले में हुई कार्रवाई

पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर को लखनऊ पुलिस ने बुधवार सुबह गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी की पुष्टि तालकटोरा थाने के प्रभारी ने उनकी पत्नी नूतन ठाकुर को फोन पर की। पुलिस के अनुसार, यह कार्रवाई देवरिया में दर्ज एक पुराने मुकदमे के तहत की गई है, जिसमें नूतन ठाकुर को भी सह-आरोपी बनाया गया था। पुलिस अमिताभ ठाकुर को हिरासत में लेकर देवरिया ले जा रही है।
चलती ट्रेन से उठाए गए अमिताभ ठाकुर
सूत्रों के मुताबिक, अमिताभ ठाकुर मंगलवार रात किसी कार्य से दिल्ली जा रहे थे। लखनऊ–दिल्ली रूट की ट्रेन में शाहजहांपुर पहुँचने पर उन्हें सादे कपड़ों में पहुँची पुलिस ने चलती ट्रेन में ही हिरासत में ले लिया। रातभर उनके परिजनों को उनकी स्थिति की स्पष्ट जानकारी नहीं मिली। बाद में रेलवे अधिकारियों ने इस बात की आशंका जताई कि उन्हें पुलिस द्वारा उठाया गया हो सकता है।
सुबह हुई गिरफ्तारी की पुष्टि
बुधवार सुबह करीब 10 बजे तालकटोरा थाने की पुलिस ने आधिकारिक तौर पर पुष्टि की कि अमिताभ ठाकुर पुलिस हिरासत में हैं और देवरिया केस में उनकी गिरफ्तारी दर्ज की गई है।
नूतन ठाकुर शहर से बाहर
नूतन ठाकुर ने बताया कि वे भी किसी काम से शहर से बाहर हैं। उन्होंने कहा कि उनके पति रात में दिल्ली के लिए रवाना हुए थे, लेकिन शाहजहांपुर में उन्हें अचानक हिरासत में ले लिया गया।
कौन हैं अमिताभ ठाकुर?
1992 बैच के आईपीएस अधिकारी रहे अमिताभ ठाकुर यूपी के कई जिलों में एसएसपी और कप्तान के रूप में सेवा दे चुके हैं।
साल 2021 में योगी आदित्यनाथ सरकार के गृह विभाग ने स्क्रीनिंग कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर उन्हें “सेवा के लिए अनुपयुक्त” बताते हुए अनिवार्य सेवानिवृत्ति दे दी थी।




