Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

रामनवमी पर कोलकाता से शिफ्ट किया जा रहा IPL मैच, BJP ने ममता सरकार से पूछा- ये कैसी कानून व्‍यवस्‍था

रामनवमी पर कोलकाता से शिफ्ट किया जा रहा IPL मैच, BJP ने ममता सरकार से पूछा- ये कैसी कानून व्‍यवस्‍था
X

नई दिल्‍ली:

पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी सरकार ने रामनवमी के अवसर पर ईडन गार्डन में आईपीएल मैच को सुरक्षा प्रदान करने में असमर्थता जताई, जिसके बाद मैच का वेन्‍यू गुवाहाटी करना पड़ रहा है. भारतीय जनता पार्टी ने इसे लेकर ममता सरकार पर तंज कसा है. बीजेपी नेता अमित मालवीय का कहना है कि अगर ममता बनर्जी रामनवमी के दिन ईडन गार्डन में सुरक्षा मुहैया नहीं करा सकती है, तो पश्चिम बंगाल की कानून व्‍यवस्‍था का अंदाजा लगाया जा सकता है.

अमित मालवीय ने कहा कि अगर ममता सरकार आईपीएल मैच के लिए सुरक्षा मुहैया नहीं करा सकती थी, तो उन्‍हें केंद्र सरकार से मदद मांग लेनी चाहिए थी. उन्‍होंने एक्‍स पोस्‍ट में कहा, '6 अप्रैल को रामनवमी के दिन राजधानी शहर की सुरक्षा करने में कोलकाता पुलिस की असमर्थता के कारण ईडन गार्डन में केकेआर बनाम लखनऊ सुपर जॉइंट आईपीएल मैच को गुवाहाटी में स्थानांतरित कर दिया गया. यह पश्चिम बंगाल में कानून और व्यवस्था की स्थिति का एक उदाहरण है. यह न भूलें कि असम (एक भाजपा शासित राज्य) रामनवमी को बड़े उत्साह के साथ मनाता है और यहां मुस्लिम आबादी काफी है, फिर भी इसने इस अवसर का लाभ उठाया.

अगर गृह मंत्री ममता बनर्जी एक ही दिन शांतिपूर्ण रामनवमी समारोह और क्रिकेट मैच दोनों सुनिश्चित नहीं कर सकती हैं, तो उन्हें केंद्रीय सुरक्षा बलों की मांग करनी चाहिए. वह एक बहुत बड़ी आपदा है और उसे जाना चाहिए!'

बंगाल क्रिकेट संघ (सीएबी) के अध्यक्ष स्नेहाशीष गांगुली ने बृहस्पतिवार को कहा कि कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) का छह अप्रैल को लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) के खिलाफ होने वाला घरेलू मैच गुवाहाटी में स्थानांतरित किया जाना तय है, क्योंकि पुलिस ने शहर में इस दिन रामनवमी के कारण इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के लिए सुरक्षा प्रदान करने में असमर्थता व्यक्त की है.

गांगुली ने बताया, ‘हमने भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) को मैच को बाद में कराने के लिए सूचित किया है, लेकिन शहर में इस मैच को बाद में कराने की कोई गुंजाइश नहीं है और अब मुझे सुनने में आ रहा है कि इसे गुवाहाटी में स्थानांतरित किया जा रहा है.' हालांकि, आईपीएल की ओर से आधिकारिक बयान आना अभी बाकी है.

आईपीएल के 2024 सीजन में भी रामनवमी पर सुरक्षा व्यवस्था की कमी के कारण केकेआर और राजस्थान रॉयल्स के बीच आईपीएल मैच की तारीख को बदलना पड़ा था. गांगुली ने कहा, 'मैंने कोलकाता पुलिस के साथ कई दौर की बातचीत की और उन्होंने कहा कि वे उस दिन पर्याप्त सुरक्षा प्रदान नहीं कर पाएंगे.' उन्होंने मंगलवार को कहा था कि अगर पुलिस सुरक्षा नहीं होगी तो 65,000 दर्शकों की भीड़ को संभालना और प्रबंधित करना असंभव हो जाएगा.

Next Story
Share it