Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

सूर्यकुमार यादव पर ICC की कार्रवाई, बयान पर मैच फीस का जुर्माना

सूर्यकुमार यादव पर ICC की कार्रवाई, बयान पर मैच फीस का जुर्माना
X


रिपोर्ट : विजय तिवारी

नई दिल्ली। भारत की टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव पर पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए एशिया कप मुकाबले के बाद दिए गए बयान को लेकर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने कार्रवाई की है। आईसीसी ने उन पर मैच फीस का 30 फीसदी जुर्माना लगाया है और साथ ही चेतावनी भी जारी की है कि भविष्य में वे किसी भी तरह का राजनीतिक बयान देने से बचें।

पाकिस्तान की शिकायत के बाद मामला बढ़ा

14 सितंबर को खेले गए ग्रुप स्टेज मैच में भारत ने पाकिस्तान को सात विकेट से मात दी थी। मैच के बाद प्रजेंटेशन सेरेमनी में सूर्यकुमार यादव ने अपनी टीम की जीत को पहलगाम हमले के पीड़ितों और भारतीय सुरक्षाबलों को समर्पित किया था। पाकिस्तान ने इस बयान को राजनीतिक रंग देने का आरोप लगाकर आईसीसी से शिकायत की थी।

मैच रेफरी ने सुनवाई की

आईसीसी मैच रेफरी रिची रिचर्डसन ने मामले की सुनवाई करते हुए सूर्यकुमार को दोषी माना और मैच फीस से जुर्माना काटने का फैसला सुनाया। साथ ही उन्हें चेतावनी दी गई कि आगे ऐसी कोई भी टिप्पणी न करें जो राजनीतिक संदेश मानी जाए।

हाथ नहीं मिलाया, बातचीत भी नहीं की

इस मुकाबले के दौरान टीम इंडिया ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाया। यहां तक कि टॉस के समय सूर्यकुमार ने पाक कप्तान सलमान अली आगा से हाथ मिलाने से भी इंकार कर दिया था। माना जा रहा है कि यह कदम अप्रैल में पहलगाम आतंकी हमले में शहीद हुए भारतीय नागरिकों और सुरक्षाकर्मियों के प्रति संवेदना प्रकट करने के लिए उठाया गया।

सूर्यकुमार का बयान

जीत के बाद सूर्यकुमार यादव ने कहा था—

"यह जीत हम पहलगाम हमले के पीड़ितों और हमारे सशस्त्र बलों को समर्पित करते हैं। हम उनके साहस और बलिदान को सलाम करते हैं।"

Next Story
Share it