Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

नीतीश कुमार ने IAS अफसर के सिर पर धर दिया गमला, चौंक गए सभी

नीतीश कुमार ने IAS अफसर के सिर पर धर दिया गमला, चौंक गए सभी
X

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पटना के ललित नारायण मिश्र संस्थान में एक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे। यहां एक बार फिर वह अपनी चौंकाने वाली हरकत के कारण चर्चा में आ गए। इस कार्यक्रम में सीएम नीतीश को परंपरागत रूप से एक गमला भेंट किया गया, लेकिन इस पर उन्होंने जो किया, उसने सभी लोगों का ध्यान खींचा। बिहार में स्वागत के लिए गुलदस्ता की जगह गमला देने की पुरानी परंपरा है। सोमवार को इस परंपरा का नया वीडियो वायरल हो गया।


सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो

कार्यक्रम में जब शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. एस सिद्धार्थ ने उन्हें गमला भेंट किया, तो नीतीश कुमार ने तुरंत उस गमले को वापस उनके सिर पर रख दिया। इस घटना से वहां मौजूद लोग हैरान रह गए। हालांकि डॉ. एस सिद्धार्थ ने बिना किसी देरी के गमला लिया और पास खड़े एक कर्मचारी को दे दिया ताकि बात आगे ना बढ़े। मंच पर शिक्षा मंत्री सुनील कुमार समेत कई अन्य वरिष्ठ अधिकारी और गणमान्य अतिथि भी मौजूद थे। जहां कुछ लोगों ने इस घटना को हास्यपूर्ण माना, वहीं कई लोग असहज और हैरान नजर आए।

नीतीश कुमार का गमला वापस करने का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। लोग तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं। कुछ लोग इसे मजाकिया अंदाज में ले रहे हैं, तो कुछ लोग इसे प्रोटोकॉल का उल्लंघन मान रहे हैं।

पहले भी कर चुके हैं अजीब हरकतें

बता दें कि यह कोई पहली बार नहीं है जब सीएम नीतीश ने सार्वजनिक मंच पर इस तरह की अजीब हरकत की हो। इससे पहले भी वह राष्ट्रगान के दौरान हंसते नजर आए थे। एक अन्य अवसर पर, जब शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी जा रही थी, तब भी उनका हंसता हुआ वीडियो वायरल हुआ था।


Next Story
Share it