Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

मतदाता सूची में गड़बड़ी मिली तो कराएंगे FIR, सरकार बताए-एसआईआर में कितने घुसपैठी निकले

मतदाता सूची में गड़बड़ी मिली तो कराएंगे FIR, सरकार बताए-एसआईआर में कितने घुसपैठी निकले
X

अखिलेश यादव ने कहा है कि भाजपा सरकार मतदाता सूची में हेराफेरी की तैयारी कर रही है। भाजपा सरकार साजिश के तहत पीडीए समाज का वोट काटने और अपना वोट बढ़ाने का निर्देश दे रही है। सरकार ने हर बूथ पर 200 वोट बढ़ाने का निर्देश दिया है। यह चुनाव आयोग की विश्वसनीयता पर सवाल है। इसलिए सपा ने अपने सभी बीएलए (बूथ लेवल एजेंट) को एक एफआईआर का प्रारूप उपलब्ध कराया है। इसमें सिर्फ नाम व पता भरने की जरूरत होगी। जो भी फर्जी और डुप्लीकेट मतदाता बनवाता दिखाई देगा, उसके खिलाफ एफआईआर करायेंगे।

अखिलेश यादव ने शनिवार को प्रदेश सपा मुख्यालय पर आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि अलग-अलग जिलों में भाजपा की विचारधारा वाले अधिकारी भेजे जा रहे हैं। राज्य निर्वाचन आयोग की मतदाता सूची और केंद्रीय चुनाव आयोग की मतदाता सूची में करोड़ों वोटों का अंतर आ रहा है। जबकि, दोनों मतदाता सूची तैयार करने वाले बीएलओ और अधिकारी एक ही हैं। चुनाव आयोग को बताना चाहिए कि सही सूची कौन सी है। क्या गड़बड़ करने के लिए ही पंचायत की मतदाता सूची फाइनल करने में देरी की जा रही है। सपा अध्यक्ष ने कहा कि मतदाता सूची को आधार कार्ड से जोड़ा जाना चाहिए और आधार कार्ड मेटल का बनाया जाए, जिसमें फर्जीवाड़ा न हो सके।अखिलेश से पूछा गया कि गलत ढंग से वोट बढ़ाने पर अगर एफआईआर नहीं हुई तो क्या करेंगे, तो उन्होंने जवाब दिया कि एक ट्वीट में उनकी जान निकल जाती है। इसके अलावा कोर्ट का रास्ता भी हमारे पास है।

विज्ञापन

तीन करोड़ मतदाताओं को नोटिस भाजपा की साजिश

अखिलेश यादव ने कहा कि प्रदेश में 1.93 करोड़ मतदाताओं की मैपिंग (मिलान) हो जाने के बाद अब उन्हें अब अनमैप कर दिया गया है। यह त्रुटि नहीं है, बल्कि भाजपा के लिए त्रुटि की गई है। भाजपा जानबूझकर गलती कराती है जिससे लोग उलझ जाएं। अब इनको बीएलओ के माध्यम से नोटिस भेजकर जांच की जाएगी। इस तरह से कुल तीन करोड़ मतदाताओं को नोटिस भेजा जा रहा है। पहले बताया गया था कि मैपिंग वाले मतदाताओं को कोई नोटिस नहीं जायेगी।

मैपिंग एप पर उठाए सवाल

उन्होंने कहा कि फिर सवाल उठ रहा है कि यह मैपिंग एप किसका है। आयोग को कौन तकनीकी मदद दे रहा है। अगर एप उस कंपनी का है, जिसने भाजपा को इलेक्टोरल बांड से चंदा दिया है तो यह बड़ा सवाल खड़ा होता है। अगर भाजपा को चंदा देनी वाली कंपनी मैपिंग कर रही है तो इसका मतलब है लाखों वोट डिलीट कर विपक्ष को उलझाए रखने की साजिश है। भाजपा की विचारधारा से जुड़े अधिकारियों को जिलों में नोटिस पर सुनवाई के लिए लगाया गया है।

सरकार बताए, एसआईआर में कितने घुसपैठियों निकले

अखिलेश ने कहा कि पहले जो फर्जी और डबल-ट्रिपल वोट थे, भाजपा उन्हें दोबारा जोड़ना चाहती है। मतदाताओं की सुनवाई राजनीतिक दलों के बीएलए की मौजूदगी में हो। सरकार यह भी बताए कि एसआईआर में कितने घुसपैठिए निकले।

अखिलेश ने समझाया घपले का अपना गणित

अखिलेश ने सवाल उठाया कि स्थानीय निकाय (नगर व देहात) में कुल मतदाताओं की संख्या विधानसभा-लोकसभा चुनाव में कुल मतदाताओं की संख्या के बराबर होनी चाहिए। विधानसभा की मतदाता सूची में 12.55 करोड़ मतदाता हैं, वहीं ग्राम पंचायतों में 12.69 करोड़ और नगर निकाय में 4.32 करोड़ मतदाता हैं। इस तरह से स्थानीय निकाय में 17 करोड़ से ज्यादा मतदाता हैं। यह बात किसी के गले नहीं उतर रही है।

पश्चिम बंगाल में नहीं जीतेगी भाजपा

अखिलेश ने कहा कि यह सरकार अब डाटा की भी चोरी कर रही है। भाजपा पश्चिम बंगाल में नहीं जीतने वाली है। वहां की जनता मुख्यमंत्री ममता बनर्जी जी के साथ है।

मेरठ कांड में भाजपा के लोग शामिल

अखिलेश यादव ने मेरठ में मां की हत्या और बेटी के अपहरण की घटना को बेहद दुखद बताते हुए कहा कि इस घटना में भाजपा के लोग शामिल है। इसलिए कार्रवाई नहीं हो रही है। सपा सांसद रामजी लाल सुमन मेरठ जाना चाहते थे, पुलिस ने उन्हें भी रोक दिया।

Next Story
Share it