Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

वडोदरा : DRUCC समिति में राजेंद्र गिरी की नियुक्ति, सांसद डॉ. हेमांग जोशी ने दी व्यक्तिगत बधाई

वडोदरा : DRUCC समिति में राजेंद्र गिरी की नियुक्ति, सांसद डॉ. हेमांग जोशी ने दी व्यक्तिगत बधाई
X


रिपोर्ट : विजय तिवारी

सामाजिक प्रतिबद्धता से रेलवे सलाहकार समिति तक — जनसेवा की नई पहचान बने राजेंद्र गिरी

वडोदरा।

रेलवे विभाग की प्रतिष्ठित सलाहकार समिति DRUCC (Divisional Railway Users Consultative Committee – मंडलीय रेलवे उपभोक्ता सलाहकार समिति) में फ्रीडम ग्रुप के संस्थापक और प्रख्यात समाजसेवी राजेंद्र गिरी को सदस्य के रूप में नियुक्त किया गया है।

यह नियुक्ति न केवल वडोदरा के लिए गौरव की बात है, बल्कि जनसेवा और सामाजिक नेतृत्व के क्षेत्र में उनके निरंतर योगदान की स्वीकृति भी मानी जा रही है।

DRUCC की भूमिका और जिम्मेदारी

मंडलीय रेलवे उपभोक्ता सलाहकार समिति (DRUCC) रेलवे प्रशासन और आम यात्रियों के बीच एक संपर्क सेतु के रूप में कार्य करती है।

समिति के सदस्य रेलवे सेवाओं में सुधार, यात्रियों की सुविधाओं, सुरक्षा, स्वच्छता, ट्रेनों के ठहराव, टिकटिंग व्यवस्था और अन्य जनसुविधाओं से जुड़ी समस्याओं पर सुझाव देते हैं।

वे जनता की आवाज़ को रेलवे अधिकारियों तक पहुँचाने और रेलवे की योजनाओं को समाज तक समझाने का दायित्व निभाते हैं।

इस प्रकार, DRUCC सदस्य रेलवे प्रशासन और यात्रियों के बीच विश्वसनीय जनप्रतिनिधि की भूमिका निभाते हैं।

इस अवसर पर वडोदरा सांसद डॉ. हेमांग जोशी ने व्यक्तिगत रूप से मुलाकात कर राजेंद्र गिरी को हार्दिक बधाई दी।

सांसद जोशी ने कहा कि “राजेंद्र गिरी जैसे कर्मठ और जनसंपर्क से जुड़े व्यक्ति का समिति में शामिल होना रेलवे यात्रियों की सुविधाओं को लेकर एक सशक्त आवाज़ और जनहित की दिशा में सकारात्मक कदम साबित होगा।”

उन्होंने आगे कहा कि रेलवे जैसी जनसेवा से जुड़ी संस्था को ऐसे जागरूक और समर्पित सदस्यों की आवश्यकता है, जो आम जनता की जरूरतों और सुझावों को नीति निर्माण तक पहुंचा सकें।

वहीं, राजेंद्र गिरी ने सांसद का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वे इस जिम्मेदारी को जनविश्वास के प्रतीक के रूप में स्वीकार करते हैं और रेलवे सेवाओं को अधिक जनहितकारी, पारदर्शी व यात्रियों के लिए सहज बनाने के लिए सतत प्रयासरत रहेंगे।

सामाजिक प्रतिबद्धता से बना जनसेवा का मार्ग

उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जनपद निवासी एवं वर्तमान में वडोदरा में सक्रिय राजेंद्र गिरी वर्षों से सामाजिक और मानवसेवी कार्यों में अग्रणी भूमिका निभा रहे हैं।

मकरपुरा क्षेत्र में वे हर वर्ष ब्लड डोनेशन कैंप, बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में खाद्य पैकेट वितरण और धार्मिक-सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से समाज में सहयोग और सेवा की भावना को सशक्त बनाते रहे हैं।

हर साल 15 अगस्त को आयोजित उनकी भव्य तिरंगा यात्रा और देशभक्ति रैली वडोदरा में एक परंपरा बन चुकी है।

इस आयोजन में वे अद्भुत झांकियों और सामाजिक संदेशों के माध्यम से लोगों में राष्ट्रप्रेम, एकता और कर्तव्यनिष्ठा की भावना जगाते हैं।

राजेंद्र गिरी ने विभिन्न सामाजिक और धार्मिक संगठनों को एक मंच पर लाकर सद्भाव, सहयोग और संगठन की मिसाल प्रस्तुत की है।

उनकी नेतृत्व क्षमता, जनसंपर्क और समाजसेवा के प्रति समर्पण के कारण वडोदरा में उनके प्रति जनसमर्थन और लोक चाहना निरंतर बढ़ रही है।

Next Story
Share it