Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

'गलती हो गई साहब...', CM Yogi को धमकी देने वाले युवक ने गिड़गिड़ाते हुए मांगी माफी; लंगड़ाते हुए हवालात से निकला

गलती हो गई साहब..., CM Yogi को धमकी देने वाले युवक ने गिड़गिड़ाते हुए मांगी माफी; लंगड़ाते हुए हवालात से निकला
X

बरेली। गलती हो गई साहब अब माफ कर दो, कभी भी कोई पोस्ट नहीं करुंगा...। सबका सम्मान करुंगा, कभी भी किसी को अपशब्द नहीं बोलूंगा बस एक बार माफ कर दो..। यह शब्द किसी और के नहीं बल्कि उसी मैजान के थे जिसने दो दिन पहले इंटरनेट मीडिया पर भड़काऊ व आपत्तिजनक पोस्ट की थी।

उसने हिंदू लड़कियों संग मंदिर में ले जाकर दुष्कर्म करने, प्रयागराज में महाकुंभ नहीं होने देने और मुख्यमंत्री को जान से मारने की धमकी दी थी। जब प्रेमनगर पुलिस ने उसे पकड़कर हवालात में डाला तो कुछ देर बात ही आरोपित माफी मांगने लगा। वह गिड़गिड़ा रहा था, पुलिस ने उसे जेल भेज दिया है। आरोपित की पोस्ट के स्क्रीनशाट प्रसारित होने के बाद प्रेमनगर थाने में आरोपित के विरुद्ध प्राथमिकी पंजीकृत की गई थी।



Next Story
Share it