मथुरा: CM योगी को जान से मारने की धमकी देने वाला युवक गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को गोली मारने की धमकी देने वाले युवक को मथुरा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।नगला हरदयाल निवासी सुनील उर्फ गठुआ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। वीडियो में वह खुलेआम कहता दिखा – “सर जी, अगर आपकी सरकार में मुझे हेल्प नहीं मिली तो मैं आपको गोली मार दूंगा।”
वीडियो सामने आते ही पुलिस हरकत में आई और आरोपी की तलाश शुरू कर दी। जब पुलिस टीम उसे पकड़ने उसके घर पहुंची, तो सुनील तमंचा लेकर छत पर चढ़ गया और करीब ढाई घंटे तक हंगामा करता रहा। इस दौरान वह पुलिस को लगातार धमकाता रहा और हथियार लहराता रहा।
घटनास्थल पर मौजूद पुलिसकर्मी उसे शांत कराने की कोशिश करते रहे, लेकिन जब वह किसी भी तरह से मानने को तैयार नहीं हुआ तो आखिरकार कड़ी मशक्कत के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
फिलहाल आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है और उसके खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।
सुनील की वीडियो वायरल हुआ. वीडियो में उसने धमकी देते हुए कहा कि 'सर जी (सीएम योगी) अगर आपकी सरकार में मुझे हेल्प नहीं मिली तो मैं आपको गोली मार दूंगा. वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने तुरंत छानबीन शुरू कर आरोपी की पहचान की. जब पुलिस की टीम उसे पकड़ने के लिए नगला हरदयाल गांव पहुंची, तो वह अपनी छत पर चढ़ गया. इसके बाद उसने करीब ढाई घंटे तक हाथ में पिस्तौल लिए हंगामा किया और पुलिस को धमकी देता रहा. सामने आए विज्यूल्स में साफ देखा जा सकता है कि पुलिस नीचे खड़ी है और युवक ऊपर से हथियार लहरा रहा है. पुलिस ने उसे काफी समझाने की कोशिश की, लेकिन जब वह नहीं माना तो पुलिस ने बड़ी मुश्किल से उसे गिरफ्तार किया.