Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

अयोध्या में दीपोत्सव कार्यक्रम में नहीं पहुंचे दोनों डिप्टी CM, इस बात से नाराज होकर रद्द किया दौरा, अखिलेश ने ली चुटकी कहा, "जिनको जगह तक न मिली इश्तहार में, उनकी क्या अहमियत बची सरकार में।"

अयोध्या में दीपोत्सव कार्यक्रम में नहीं पहुंचे दोनों डिप्टी CM, इस बात से नाराज होकर रद्द किया दौरा, अखिलेश ने ली चुटकी कहा, जिनको जगह तक न मिली इश्तहार में, उनकी क्या अहमियत बची सरकार में।
X

अयोध्या: यूपी के अयोध्या से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आई है। अयोध्या के दीपोत्सव कार्यक्रम में राज्य के दोनों डिप्टी सीएम यानी केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक नहीं पहुंचे हैं। सूत्रों के मुताबिक, दोनों डिप्टी सीएम नाराज चल रहे हैं और इसी वजह से उन्होंने अयोध्या जाने का दौरा रद्द कर दिया है।

राज्यपाल भी नहीं पहुंचीं

खबर ये भी है कि यूपी की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल भी अयोध्या नहीं पहुंची हैं। गौरतलब है कि यूपी में 2017 में बीजेपी सरकार बनने के बाद अयोध्या में 2017 से दीपोत्सव का कार्यक्रम हो रहा है। ये पहली बार है कि दीपोत्सव कार्यक्रम में गवर्नर और दोनों उप मुख्यमंत्री शामिल नहीं हुए हैं।

क्यों नाराज हैं दोनों डिप्टी सीएम?

सूत्रों के मुताबिक, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक नाराज हैं। केशव प्रसाद मौर्य बिहार से यूपी लौट आए थे लेकिन आज उनका अयोध्या दौरा रद्द कर दिया गया। ब्रजेश पाठक ने भी अपना दौरा आज रद्द कर दिया।

सूत्रों के मुताबिक, दोनों डिप्टी सीएम के दौरे रद्द होने की वजह विज्ञापन है। आज सभी न्यूज पेपर्स में दीपोत्सव का विज्ञापन दिया गया था। विज्ञापन में पीएम मोदी और सीएम योगी की फोटो है। साथ में पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह और कृषि मंत्री सूर्यप्रताप शाही का नाम है। सूत्रों के मुताबिक, केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक ने इसे अपमान माना और दौरा रद्द कर दिया।

अखिलेश यादव ने ली चुटकी, बीजेपी पर साधा निशाना

विज्ञापन में दोनों उप मुख्यमंत्रियों के नाम ना होने पर समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने x पर बीजेपी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, "जनता पूछ रही है कि यूपी भाजपा सरकार में ‘उप मुख्यमंत्री’ के दोनों पद समाप्त कर दिये गये हैं क्या। विज्ञापन में कनिष्ठ मंत्रियों के नाम तो दिख रहे हैं लेकिन डिप्टी सीएम साहब लोगों के नहीं। कहीं यहां भी ‘हाता नहीं भाता’ या ‘प्रभुत्ववादी सोच’ तो हावी नहीं हो गयी। अबकी बार, डिप्टी सीएम बाहर!"

अखिलेश ने कहा, "जिनको जगह तक न मिली इश्तहार में, उनकी क्या अहमियत बची सरकार में।" उन्होंने ये भी कहा, "एक तरफ डबल इंजन की लड़ाई में कोई एक ऐतिहासिक कार्यक्रम में किसी को साइड में बैठाकर ऐतिहासिक अपमान कर देता है तो वो महानुभाव आज अपने विज्ञापन में उनको साइड में खड़ा दिखाकर हिसाब बराबर करते दिख रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ ‘मुख्य’ जी उसी विज्ञापन में अपने ‘उप’ लोगों का जिक्र तक नहीं करते हैं। भाजपा में डबल इंजन ही नहीं, इंजन से डबल डिब्बे भी टकरा रहे हैं। भाजपा सरकार ने अयोध्या के पीडीए सांसद जी को दीपोत्सव में न बुलाकर जो कृत्य किया है उससे संपूर्ण पीडीए समाज बेहद आहत हुआ है। उस भाजपा से क्या उम्मीद करना, जो वर्चस्ववादी सोच के अंहकार में डूबी है और अपनों की ही सगी नहीं है। अबकी बार, डिप्टी सीएम बाहर!"

हालांकि कहा जा रहा है कि ये विज्ञापन सूचना विभाग ने जारी किया। सूर्य प्रताप शाही अयोध्या के प्रभारी मंत्री है और जयवीर सिंह संस्कृति मंत्री हैं, इसलिए उनके नाम दिए गए हैं।

Next Story
Share it