Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

प्रयागराज सिविल लाइंस में बस पार्किंग को लेकर हाई प्रोफ़ाइल विवाद, मारपीट की घटना CCTV में कैद — पुलिस जांच जारी

प्रयागराज सिविल लाइंस में बस पार्किंग को लेकर हाई प्रोफ़ाइल विवाद, मारपीट की घटना CCTV में कैद — पुलिस जांच जारी
X


रिपोर्ट : विजय तिवारी

प्रयागराज।

सिविल लाइंस के पॉश इलाके में देर रात बस पार्किंग को लेकर बड़ा विवाद हो गया। खानसामा रेस्टोरेंट के सामने खड़ी की जा रही एक बस को हटाने के मुद्दे पर हुई कहासुनी ने देखते-देखते गंभीर रूप ले लिया और दोनों पक्षों के बीच धक्का-मुक्की और मारपीट शुरू हो गई। यह पूरा घटनाक्रम वहीं लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गया और वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर तेजी से वायरल हो रहा है।

मौके पर मौजूद लोगों के मुताबिक, यह विवाद तब भड़का जब बस चालक रवि सोनकर द्वारा बस को रेस्टोरेंट के पास खड़ी किया जा रहा था। आरोप है कि बस खड़ी करने पर आपत्ति जताने के बाद दोनों पक्षों में बहस शुरू हुई, जो कुछ ही मिनटों में हाथापाई में बदल गई। घटना के दौरान कई लोग बीच-बचाव की कोशिश करते दिखाई देते हैं, लेकिन भीड़ बढ़ने के साथ तनाव और ज्यादा बढ़ गया।

घटना खानसामा रेस्टोरेंट के बाहर हुई, जिसे स्थानीय रिपोर्टों में पूर्व सपा विधायक सईद अहमद से जुड़ा बताया गया है। इस विवाद में उनके बेटे कवि अहमद के भी शामिल होने की बात सामने आई है। पूर्व विधायक सईद अहमद का कहना है कि बस पार्क करने से मना करने के बाद उनके बेटे पर हमला किया गया। उन्होंने दावा किया कि झड़प के दौरान गोली चलाने की कोशिश भी की गई। हालांकि, पुलिस सूत्रों के अनुसार अब तक मौके से कोई कारतूस या हथियार बरामद नहीं हुआ है और इस दावे की जांच की जा रही है।

पुलिस की कार्रवाई सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और किसी तरह हालात को नियंत्रित करते हुए दोनों पक्षों को थाना ले जाया गया। पुलिस ने बताया कि दोनों तरफ से तहरीर ली गई है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच जारी है। फुटेज में स्पष्ट रूप से तीखी बहस और मारपीट की तस्वीरें दिखाई दे रही हैं।

स्थानीय स्तर पर चर्चा और प्रभाव यह क्षेत्र सिविल लाइंस रोडवेज बस अड्डे के पास स्थित होने के कारण वहां प्रतिदिन बसों और निजी वाहनों की भारी आवाजाही रहती है। स्थानीय लोगों का कहना है कि बस पार्किंग को लेकर विवाद पहले भी होते रहे हैं, लेकिन इस बार राजनीतिक नाम जुड़ने से मामला और अधिक संवेदनशील हो गया है। वायरल वीडियो के सामने आने के बाद मामला सोशल मीडिया पर भी चर्चा का विषय बना हुआ है।

सिविल लाइंस के पॉश क्षेत्र में बस पार्किंग विवाद ने लिया हिंसक रूप

खानसामा रेस्टोरेंट के बाहर मारपीट, CCTV में कैद पूरी घटना

बस चालक रवि सोनकर और कवि अहमद के बीच विवाद

पूर्व MLA सईद अहमद ने बेटे पर गोली चलाने की कोशिश का आरोप लगाया

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की, CCTV फुटेज की समीक्षा जारी

यह विवाद अब राजनीतिक आयाम भी ले सकता है, क्योंकि दोनों पक्षों के समर्थकों की प्रतिक्रिया सामने आ रही है। फिलहाल पुलिस जांच पूरी होने का इंतज़ार है।

Next Story
Share it