Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

मोदी सरकार से पहले पाकिस्तान को कभी भी उचित जवाब नहीं दिया गया, BSF के कार्यक्रम में बोले अमित शाह

मोदी सरकार से पहले पाकिस्तान को कभी भी उचित जवाब नहीं दिया गया, BSF के कार्यक्रम में बोले अमित शाह
X

गृह मंत्री अमित शाह शुक्रवार को दिल्ली में बीएसएफ के एक कार्यक्रम में पहुंचे. इस दौरान अमित शाह ने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर बात की. उन्होंने कहा, पूरी दुनिया में ऑपरेशन सिंदूर की चर्चा है, हम ने आतंकी अड्डो को ध्वस्त किया. हम अब तक रक्षात्मक जवाब देते रहे हैं. मोदी सरकार से पहले पाकिस्तान को कभी भी उचित जवाब नहीं दिया गया था, लेकिन 2014 के बाद हम ने पाकिस्तान को सटीक जवाब दिया.

अमित शाह ने कहा, हमने पहली बार उरी आतंकी हमले का जवाब पाकिस्तान में घुस कर दिया था. उरी से ज्यादा कठोर जवाब अंदर घुस कर बालाकोट में दिया था. ऑपरेशन सिंदूर में भी हमने मजबूत जवाब दिया. कई दशकों से भारत, पाक प्रेरित आतंकवाद का सामना कर रहा है. दशकों तक पाकिस्तान ने कई घटनाएं की लेकिन उचित जवाब नहीं दिया गया. साल 2014 में नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बनें. बीजेपी के नेतृत्व वाली सरकार बनी. उरी में आतंकवादी हमला हुआ और हम ने आतंकवादियों के ठिकाने में घुसकर सर्जिकल स्ट्राइक कर के पहली बार उचित जवाब दिया.

ऑपरेशन सिंदूर की गिनाई कामयाबी

ऑपरेशन सिंदूर की कामयाबी बताते हुए अमित शाह ने कहा, 8 मई को दो बड़े आतंकी अड्डों को ध्वस्त किया गया . हमने न तो सेना और न ही एयरबेस को छुआ, हमने सिर्फ आतंकी अड्डों पर हमला किया था, लेकिन पाकिस्तान ने साबित कर दिया कि आतंकियों पर हमला उनकी सेना पर हमला है. पाकिस्तान ने आतंकी कार्रवाई के खिलाफ हम पर सैन्य कार्रवाई की हमने 9 तारीख को उनके एयरबेस को उड़ा दिया.

अमित शाह ने ऑपरेशन सिंदूर पर बात करते हुए कहा, ऑपरेशन सिंदूर हमारे प्रधानमंत्री की दृढ़ राजनीतिक इच्छाशक्ति, हमारी खुफिया एजेंसियों की सटीक सूचना और सेना की मारक क्षमता का अद्भुत प्रदर्शन, जब यह तीनों मिलते हैं तब ऑपरेशन सिंदूर बनता है.

“दुनिया में आतंक पाक प्रायोजित”

गृह मंत्री ने कहा, पाकिस्तान ने ये साबित कर दिया है कि दुनिया में आतंक पाक प्रायोजित है. जिस तरह से आतंकियों के जनाजे में पाकिस्तान सेना के अधिकारी शामिल हुए, उस से यह बात साफ हो गई कि दुनिया में आतंक पाक प्रायोजित है. उन्होंने आगे कहा, हमने 100 किलोमीटर अंदर घुस पर पाकिस्तान में जिस तरह से जवाब दिया, इस पर पूरे देश को भारतीय सेना पर गर्व है. जब तक बीएसएफ है तब तक पाकिस्तान की सेना एक इंच भी आगे नहीं बढ़ सकती ये देश का भरोसा है.

“पहलगाम में इंतेहा ही कर दी”

गृह मंत्री ने इतिहास याद किया और पुलवामा हमले का जिक्र किया. उन्होंने कहा, पुलवामा में हमला हुआ, भारत की सेना ने एयरस्ट्राइक करके जवाब दिया. उसके बाद पहलगाम में इंतेहा ही कर दी. निर्दोष लोगों को धर्म पूछ कर मारा. उस वक्त पीएम ने कहा था कि इसका उचित जवाब दिया जाएगा और ऑपरेशन सिंदूर उसका जवाब है. आज पूरी दुनिया हमारी सेना की वीरता की प्रशंसा कर रही है.

उन्होंने आगे कहा, ऑपरेशन सिंदूर अपनी भूमि में हुए टेरर हमलों के इतिहास में सबसे सटीक और सभी उद्देश्यों को पूरा करने वाला ऑपरेशन था.

कैसे बढ़ा भारत-पाक के बीच तनाव

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को आतंकवादी हमला हुआ था. इस हमले में आतंकवादियों ने निहत्थे लोगों को निशाना बनाया जिसमें अधिकतर टूरिस्ट थे. इस अटैक में 26 लोगों की बेरहमी से आतंकवादियों ने हत्या कर दी. इसी के बाद भारत ने पाकिस्तान के आतंकवाद के खिलाफ सख्त कदम उठाया और उसको सबक सिखाने के लिए 7 मई को ऑपरेशन सिंदूर लॉन्च किया. इस ऑपरेशन के तहत भारत ने पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया थी और 100 आतंकवादियों को मारा गया.

इसी के बाद पाकिस्तान बौखला गया और उस ने भी भारत पर हमला करने की नाकाम कोशिश की. भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव अपने चरम पर पहुंच गया. 8 मई से 10 मई तक दोनों देशों ने एक दूसरे पर अटैक किया. इसी के बाद 10 मई को दोनों के बीच सीजफायर हुआ.

Next Story
Share it