बरेली: BJYM नेता पर रेप की कोशिश का आरोप, 5 लाख की डील का ऑडियो वायरल; पद से हटाया गया

बरेली जिले के फरीदपुर में भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) के नगर अध्यक्ष प्रदीप यादव पर एक महिला ने गंभीर आरोप लगाए हैं. करीब एक माह पहले बरेली की रहने वाली एक महिला ने अपने पति के साथ फरीदपुर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी. इसमें महिला का आरोप था कि प्रदीप यादव और उसके साथियों ने उसे अगवा कर बंधक बनाया और उसके साथ रेप करने की कोशिश की.
इतना ही नहीं, महिला ने यह भी आरोप लगाया था कि प्रदीप यादव ने मुकदमे से नाम हटवाने के बदले पांच लाख रुपये की मांग की. महिला का आरोप है कि प्रदीप ने धमकी दी कि यह पैसा पुलिस अधिकारियों और पार्टी के बड़े नेताओं में भी बांटना है. इस मामले में महिला ने दो ऑडियो क्लिप भी सोशल मीडिया पर वायरल किए. एक ऑडियो में प्रदीप यादव महिला को गंदी-गंदी गालियां दे रहा है. दूसरे ऑडियो में वह महिला के पति से बात करते हुए पैसे मांग रहा है.
सोशल मीडिया पर हुआ हंगामा, पार्टी पर भी उठे सवाल
इन ऑडियो के सामने आते ही सोशल मीडिया पर बवाल मच गया. कई लोगों ने प्रदीप यादव की बीजेपी नेताओं के साथ तस्वीरें और वीडियो शेयर कर उसे नेताओं का खास बताया. बीजेपी के आंवला जिलाध्यक्ष आदेश प्रताप सिंह पर भी कई लोगों ने कटाक्ष किए. इन विवादों को देखते हुए भाजयुमो के जिला अध्यक्ष राजू उपाध्याय ने आंवला जिलाध्यक्ष आदेश प्रताप सिंह के निर्देश पर प्रदीप यादव को नगर अध्यक्ष के पद से हटा दिया. राजू उपाध्याय ने एक पत्र जारी कर कहा कि प्रदीप यादव की हरकतों से पार्टी की छवि को बड़ा नुकसान हो रहा है. इसके साथ ही प्रदीप को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से भी बाहर करने की संस्तुति की गई है.
पुलिस एक्शन में, पुराने मामले भी आए सामने
इस मामले में पुलिस भी तेजी से कार्रवाई में जुट गई है. पुलिस की टीमें प्रदीप यादव की गिरफ्तारी के लिए उसके संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही हैं. पुलिस ने जब उसका रिकॉर्ड खंगाला तो कुछ पुराने मामले भी सामने आए. पता चला कि प्रदीप यादव पर पहले भी एक गरीब की झोपड़ी में आग लगवाने और उस पर बुलडोजर चलवाने का मुकदमा दर्ज हो चुका है. उस मामले में उसे जेल भी जाना पड़ा था. अब पुलिस उसके खिलाफ नई शिकायत पर भी कड़ी कार्रवाई की तैयारी कर रही है.
लोगों में नाराजगी, न्याय की मांग
इस पूरे मामले के सामने आने के बाद फरीदपुर ही नहीं, बरेली के कई इलाकों में लोग नाराज हैं. सोशल मीडिया पर लोग महिला को न्याय दिलाने की मांग कर रहे हैं. लोग कह रहे हैं कि पार्टी को ऐसे लोगों को बचाने की बजाय पूरी तरह बाहर का रास्ता दिखाना चाहिए. महिला का परिवार डरा-सहमा हुआ है, लेकिन वह इंसाफ के लिए लड़ाई लड़ रहा है. अब देखना होगा कि पुलिस इस मामले में आरोपी को कब तक गिरफ्तार कर पाती है और कोर्ट में मामला कितनी तेजी से आगे बढ़ता है.