सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने BJP को कहा 'बेवफा', राजभर पर भी तंज कसते हुए दिया बड़ा बयान

लखनऊ: समाजवादी पार्टी के सुप्रीमो अखिलेश यादव ने भारतीय जनता पार्टी पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने बीजेपी को 'बेवफा' करार देते हुए कहा कि यह पार्टी अपने सहयोगियों के साथ भी वफादारी नहीं निभाती। यह बयान तब आया जब बीजेपी की छात्र इकाई अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के नेता और योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर के लखनऊ स्थित घर के बाहर प्रदर्शन किया। राजभर ने ABVP कार्यकर्ताओं को 'गुंडा' कह दिया था, जिसके बाद यह हंगामा शुरू हुआ।
राजभर से क्यों खफा हुई ABVP?
हाल ही में ओम प्रकाश राजभर ने ABVP कार्यकर्ताओं को 'गुंडा' कहकर निशाना साधा था। उन्होंने यह बयान श्री रामस्वरूप मेमोरियल यूनिवर्सिटी में लॉ कोर्स की मान्यता को लेकर हुए विरोध के बाद दिया था। ABVP कार्यकर्ताओं ने यूनिवर्सिटी में प्रदर्शन किया था, जिसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज किया था। ABVP का आरोप है कि राजभर ने इस लाठीचार्ज का समर्थन किया और उन्हें अपमानित किया। नाराज कार्यकर्ताओं ने बुधवार रात को लखनऊ के हजरतगंज इलाके में राजभर के घर के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने कथित तौर पर पथराव किया और राजभर का पुतला भी जलाया।
अखिलेश ने किया बीजेपी पर वार
अखिलेश यादव ने इस घटना को लेकर बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा, 'बीजेपी किसी की सगी नहीं। कल तक इसकी अपनी 'परिषद' और 'वाहिनी' आपस में लड़ रही थीं, और अब यह अपने तथाकथित सहयोगियों के घरों पर प्रदर्शन करवा रही है।' उन्होंने एक ट्वीट में बीजेपी पर 'बांटने वाली सोच' का आरोप लगाया और कहा कि यह पार्टी पहले अपने संगठनों में फूट डालती है और फिर अपने सहयोगियों को ठगती है। अखिलेश ने बिना SBSP का नाम लिए तंज कसा, 'बीजेपी ने अपने तथाकथित सहयोगियों को ऐसी बदहाली में डाल दिया है कि वे अपने ही समाज में मुंह दिखाने लायक नहीं रहे।'
'उनका चेहरा पीला पड़ गया है'
अखिलेश ने राजभर पर तंज कसते हुए आगे कहा, 'उनकी सियासी ज़िंदगी बर्बाद हो चुकी है। उनके हाथ-पैर ठंडे पड़ गए हैं और चेहरा 'पीला' पड़ गया है।' अखिलेश का इशारा पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं की तरफ था क्योंकि वे पीले रंग का गमछा पहनते हैं और उनका झंडा भी पीले रंग का है। उन्होंने यह भी कहा कि बीजेपी के 'पैसे के भूखे' सहयोगी अब समझ रहे हैं कि यह पार्टी उनकी आर्थिक हालत तो सुधार सकती है, लेकिन इज्जत कभी नहीं देगी। अखिलेश ने आरोप लगाया, 'बीजेपी की रणनीति है कि पहले इस्तेमाल करो और फिर फेंक दो।'