राम राज्य का सपना दिखाने वाली सरकार में किसान खाद के लिए लाइनों में खड़े… BJP पर भड़के अखिलेश

समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने एक बार एक बार फिर से योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा. अयोध्या में खाद की कमी का मुद्दा उठाते हुए उन्होंने कहा कि राम राज्य का सपना दिखाने वाली सरकार में किसान खाद के लिए लाइनों में खड़े हैं. उन्होंने कहा कि इस परेशानी से निपटने के लिए केंद्र और राज्य सरकार के पास कोई योजना नहीं है. उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार किसान विरोधी है.
फिरोजाबाद में वरिष्ठ आईएएस संतोष यादव के पिता बीआर यादव की तेरहवीं पर पहुंचे अखिलेश ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि बीजेपी ने कहा था कि किसानों को उनकी फसलों की उचित कीमत भी नहीं मिल रही है. श्रीराम की भूमि पर किसानों की खाद के लिए लाइन लगी हैं. उन्होंने कहा कि सरकार ने कहा था कि वह किसान की आय दुगनी करेगी लेकिन यहां तो बीजेपी सरकार की आय कितनी हो गई.
‘इस सरकार को तानाशाही का नाम दें’
उन्होंने कहा कि किसानों को खाद और dap ही नहीं मिल रही है. खाद लेने की लाइन में किसान की जान चली गई, इसका हल न प्रदेश सरकार पर है ना भारत सरकार के पास है. अखिलेश ने कहा कि बीजेपी सरकार में डकैती हो रही है. जमीन और अधिकारों की चोरी हो रही है. इस सरकार को तानाशाही का नाम दें, हिटलर गिरी का नाम दे क्योंकि यह भारतीय जनता पार्टी के व्यवहार में आ गया है.
‘वोट चोरी होने से बचाएंगे’
वहीं 2027 को लेकर पार्टी की तैयारी को लेकर सपा प्रमुख ने कहा कि 2022 के बाद जैसे समाजवादी पार्टी ने हर बूथ पर काम किया, वोट बनवाने का काम किया, वोट डलवाने का काम किया, वोट बचाने का काम किया इसी तरह 2027 और आगे भी हमारे बूथ स्तर पर कार्यकर्ता वोट बचाने का काम करेंगे.
‘इस सरकार में चोरी की घटनाएं बढ़ी हैं’
वहीं ट्रैक्टर चोरी पर अखिलेश यादव ने कहा कि इस सरकार में चोरी की घटनाएं बढ़ी हैं. उन्होंने कहा कि इतनी बड़ी घटना हो गई, सैकड़ों ट्रैक्टर चोरी हो गए और सरकार को पता ही नहीं चला. उन्होंने तंज करते हुए कहा कि इससे पता लग रहा है की पुलिस चोरों को पकड़ने के लिए कितना काम कर रही है.
‘धर्म की लड़ाई हमेशा लड़नी चाहिए’
लखनऊ में लगे धर्म युद्ध के पोस्टर पर अखिलेश यादव ने कहा कि धर्म की लड़ाई हमेशा लड़नी चाहिए. उन्होंने कहा कि धर्म और अधर्म, अच्छाई और बुराई में हमेशा संघर्ष रहा है. उन्होंने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण जब से इस धरती को छोड़ा तब से ही कलयुग शुरू हुआ है
‘अब लड़ाई चुनाव आयोग और डीएम के बीच’
पिछले चुनाव में हजारों वोट चुनाव आयोग ने काट दिए. उस पर चार डीएम ने जवाब दिया है. इस उन्होंने कहा कि अब लड़ाई हमसे हटकर चुनाव आयोग और डीएम के बीच हो गई है. अब तक चुनाव आयोग कह रहा था कि उन्हें कोई सूची नहीं मिली है लेकिन अब डीएम कह रहे हैं उन्हें तो सूची मिल गई है. अखिलेश ने कहा कि अब यह झगड़ा हमारा नहीं है इलेक्शन कमीशन और जिलाधिकारी का है.जो 18 हजार वोट की सूची हमने दी थी इस पर अब चुनाव आयोग और डीएम अपनी रिपोर्ट देंगे.