Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

सपा को एक और बड़ा झटका, पूर्व विधायक समेत कई नेताओं ने पार्टी से दिया इस्तीफा; BJP में शामिल

सपा को एक और बड़ा झटका, पूर्व विधायक समेत कई नेताओं ने पार्टी से दिया इस्तीफा; BJP में शामिल
X

लखनऊ। लोकसभा चुनाव के बीच समाजवादी पार्टी को एक और बड़ा झटका लगा है। पूर्व विधायक जय चौबे समेत कई दिग्गज सपा नेताओं ने पार्टी से इस्तीफा देकर भाजपा का दामन थाम लिया है। रविवार ka भाजपा के लखनऊ कार्यालय में पूर्व विधायक जय चौधरी, बलराम यादव, जगत जयलवाल समेत कई नेताओं ने डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक की मौजूदगी में भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा- आज पू्र्व विधायक, जिलाध्यक्ष समेत कई नेताओं ने भाजपा की सदस्यता ली है। आप सभी नेताओं का स्वागत है। ब्लॉक लेवल के नेता भी शामिल हुए हैं। जिनके पास बड़ी जिम्मेदारी है। सभी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा में शामिल होने का निर्णय लिया है। पीएम मोदी के नेतृत्व में भाजपा जनता तक पहुंच बना रही है।

डिप्टी सीएम पाठक ने कहा, "हमने 'विकसित भारत' का संकल्प लिया है और मुझे उम्मीद है कि आप सभी इसमें योगदान देंगे।"

उत्तर प्रदेश में 80 लोकसभा सीटें है, जो कि देश के किसी भी राज्य के सबसे ज्यादा लोकसभा और विधानसभा सीटों वाला राज्य है। यूपी में वोटिंग सभी सात चरणों में होनी है। पहले चरण की वोटिंग 19 अप्रैल आठ सीटों पर हुई थी। जबकि दूसरे चरण की वोटिंग 26 अप्रैल को हुई थी।

Next Story
Share it