Top
Janta Ki Awaz

सड़क हादसे में मैनपुरी ADJ की मौत, आगे चल रहे ट्रक से टकरा गई कार

सड़क हादसे में मैनपुरी ADJ की मौत, आगे चल रहे ट्रक से टकरा गई कार
X

इटावा : मैनपुरी में अपर जिला जज स्पेशल पाक्सो 42 वर्षीय पूनम त्यागी की सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गई। वह अपनी कार से चालक के साथ गाजियाबाद से मैनपुरी आ रही थीं। वह मूल रूप से राजेंद्र नगर, थाना मोदीनगर जिला गाजियाबाद की रहने वाली थीं। दुर्घटना फिरोजाबाद जिला के थाना नगला खंगर के पास आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे के चैनल नंबर 66 पर हुई। कार आगे चल रहे ट्रक से टकरा गई थी।

एडीजे को गंभीर हालत में उप्र आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय सैफई लाया गया, जहां डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया। चालक सचिन पुत्र सत्यराम को गंभीर हालत में आईसीयू में भर्ती कराया गया है। दुर्घटना की सूचना पर इटावा जिला जज विनय कुमार, मैनपुरी जिला जज अनिल कुमार, सीओ सैफई नागेंद्र चौबे, पीजीआई चौकी इंचार्ज केके यादव इमरजेंसी एंड ट्रामा सेंटर में पहुंचे।

Next Story
Share it