बाराबंकी लाठीचार्ज के विरोध में भड़का ABVP, लखनऊ में किया प्रदर्शन, विधानसभा के बाहर धरना

बाराबंकी में रामस्वरूप यूनिवर्सिटी के छात्रों और एबीवीपी कार्यकर्ताओं पर हुए पुलिस लाठीचार्ज के खिलाफ लखनऊ में भी विरोध की लहर दौड़ गई है. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) से जुड़े छात्रों ने यूनिवर्सिटी के बाहर प्रदर्शन किया और पुलिस कार्रवाई पर नाराजगी जताते हुए गृह सचिव से मिलने की मांग की है.
लखनऊ, 2 सितम्बर।
बाराबंकी में रामस्वरूप यूनिवर्सिटी के छात्रों और एबीवीपी कार्यकर्ताओं पर हुए पुलिस लाठीचार्ज के विरोध की गूंज राजधानी लखनऊ तक पहुंच गई है। मंगलवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) से जुड़े छात्र राजधानी में यूनिवर्सिटी के बाहर जुटे और पुलिस कार्रवाई के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की।
एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने कहा कि शांतिपूर्ण ढंग से अपनी मांगों को उठा रहे छात्रों पर पुलिस ने बर्बर लाठीचार्ज किया, जिसे किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। प्रदर्शनकारी छात्रों ने गृह सचिव से तत्काल मुलाकात कर पूरे प्रकरण की निष्पक्ष जांच और दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग उठाई।
इस दौरान परिसर में भारी पुलिस बल तैनात किया गया था। हालांकि विरोध प्रदर्शन शांतिपूर्ण रहा, लेकिन छात्रों ने चेतावनी दी कि अगर मांगें पूरी नहीं हुईं तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।