नोएडा में अंतरराज्यीय मोबाइल चोरी गिरोह पर बड़ी कार्रवाई, 821 मोबाइल बरामद

रिपोर्ट : विजय तिवारी
उत्तर प्रदेश के नोएडा में पुलिस ने मोबाइल चोरी के एक संगठित और अंतरराज्यीय गिरोह के खिलाफ व्यापक कार्रवाई करते हुए बड़ी सफलता हासिल की है। इस अभियान में कुल 821 चोरी के मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं, जिनकी अनुमानित कीमत 6 से 8 करोड़ रुपये आंकी गई है। मामले में 8 आरोपियों की गिरफ्तारी की गई है, जबकि 2 नाबालिगों को किशोर न्याय अधिनियम के तहत पुलिस अभिरक्षा में लिया गया है।
जांच में सामने आया है कि गिरोह लंबे समय से योजनाबद्ध तरीके से वारदातों को अंजाम दे रहा था। आरोपी विशेष रूप से ठंड के मौसम में सक्रिय रहते थे और भीड़भाड़ वाले बाजारों, सार्वजनिक स्थानों, बस/मेट्रो स्टेशनों तथा अधिक आवागमन वाले इलाकों में उन लोगों को निशाना बनाते थे, जो जैकेट या कोट की जेब में मोबाइल फोन रखते थे। अवसर मिलते ही मोबाइल निकालकर आरोपी भीड़ का लाभ उठाते हुए मौके से फरार हो जाते थे।
चोरी के बाद मोबाइल फोन को एकत्र कर बिहार और झारखंड ले जाया जाता था, जहां इन्हें अवैध रूप से कम कीमत पर खपाया जाता था। प्रारंभिक जांच में यह भी सामने आया है कि आरोपी विभिन्न कंपनियों के स्मार्टफोन चोरी करते थे, जिनमें कई महंगे और लेटेस्ट मॉडल शामिल हैं। पुलिस को लंबे समय से मोबाइल चोरी की शिकायतें मिल रही थीं, जिसके बाद तकनीकी विश्लेषण, IMEI ट्रैकिंग, गुप्त सूचनाओं और सतत निगरानी के आधार पर गिरोह की पहचान कर कार्रवाई की गई।
कार्रवाई के बाद बरामद मोबाइल फोन को पारदर्शिता के उद्देश्य से सार्वजनिक रूप से प्रदर्शित किया गया। मोबाइलों को ‘821’ के स्वरूप में सजाकर रखा गया, जो ईडी की तर्ज पर की गई प्रस्तुति मानी जा रही है। इसका उद्देश्य बरामदगी की वास्तविक संख्या, कार्रवाई की गंभीरता और उपलब्ध सबूतों को स्पष्ट रूप से जनता के सामने रखना था।
821 मोबाइल = 821 सबूत—यह संदेश अपराध के प्रति सख्त रुख और कानून की दृढ़ता को दर्शाता है।
पुलिस अब बरामद मोबाइल फोन को उनके वास्तविक मालिकों तक लौटाने की प्रक्रिया में जुटी है। इसके लिए IMEI सत्यापन, शिकायत अभिलेखों और आवश्यक दस्तावेजों का मिलान किया जा रहा है, ताकि सही मालिकों की पहचान कर फोन सुरक्षित रूप से सौंपे जा सकें। साथ ही गिरफ्तार आरोपियों से गहन पूछताछ जारी है और यह भी जांच की जा रही है कि इस गिरोह के तार अन्य राज्यों में सक्रिय किसी बड़े नेटवर्क से जुड़े हैं या नहीं।
पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे सार्वजनिक स्थानों पर अपने मोबाइल फोन और कीमती सामान को लेकर सतर्क रहें, भीड़ में अतिरिक्त सावधानी बरतें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल पुलिस को दें। यह कार्रवाई न केवल मोबाइल चोरी के मामलों पर अंकुश लगाने की दिशा में अहम कदम है, बल्कि संगठित अपराध के खिलाफ सख्त संदेश भी देती है।




