सपा नेता चकरू यादव समेत आधा दर्जन पर मुकदमा, ट्रक चालक से मारपीट और 80 हजार की लूट का आरोप

ओ पी श्रीवास्तव, चंदौली
चंदौली। खबर जनपद चंदौली से है जहां अलीनगर थाना क्षेत्र के पंचफेड़वा में ट्रक चालक से मारपीट कर 80 हजार रुपये छीनने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। इस घटना में पुलिस ने सपा नेता चकरू यादव समेत आधा दर्जन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
महदीउर गांव निवासी रामपति यादव ट्रक चालक हैं। बीते 1 जून को वह जोनपुर से बालू-गिट्टी गिराकर ट्रक लेकर पंचफेड़वा पहुंचे थे। इसी दौरान हाइवा चालक से हुए विवाद में मामूली क्षतिपूर्ति राशि का भुगतान कराने के बाद जब वह ट्रक लेकर आगे बढ़े, तो रास्ते में सपा नेता चकरू यादव, बिक्सकी यादव, संतोष यादव, निरंजन यादव, अज्जू यादव व अन्य लोग पहुंच गए। आरोप है कि उन्होंने चालक से नाम पूछकर उसकी पिटाई की और ट्रक में रखे गिट्टी-बालू की बिक्री के 80 हजार रुपये भी छीन लिए।
पीड़ित चालक ने मामले की तहरीर अलीनगर थाने में दी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसके बाद एसपी से गुहार लगाई, परंतु वहां से भी न्याय नहीं मिला। अंततः चालक ने न्यायालय का दरवाजा खटखटाया। मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के आदेश पर अलीनगर थाने में सपा नेता समेत आधा दर्जन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।घटना के खुलासे के बाद क्षेत्र में राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है और पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।