Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

डलमऊ में कार्तिक पूर्णिमा पर 8 हज़ार वृक्ष दान और खिचड़ी वितरण

डलमऊ में कार्तिक पूर्णिमा पर 8 हज़ार वृक्ष दान और खिचड़ी वितरण
X

पृथ्वी संरक्षण संस्था की विशेष पहल

डलमऊ – कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर पृथ्वी संरक्षण संस्था ने पर्यावरण संरक्षण और समाजसेवा का अद्भुत उदाहरण प्रस्तुत किया। संस्था की ओर से डलमऊ में 8 हज़ार वृक्षों का दान किया गया और श्रद्धालुओं के बीच खिचड़ी वितरण कर जनसेवा की भावना को साकार किया गया।

कार्यक्रम का नेतृत्व संस्था प्रमुख रामनिवास वैश्य ने किया। इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष व व्यवसायी राजेंद्र वैश्य, समाजसेवी जेपी सिंह, युवा नेता दीपक यादव, DRX आयुष्मान, अभिषेक अग्रहरी और निखिल अग्रहरी समेत कई सदस्य मौजूद रहे।

रामनिवास वैश्य ने वृक्षदान करते हुए कहा कि “वृक्ष हमारे जीवन का अभिन्न हिस्सा हैं, और आने वाली पीढ़ियों के लिए हरित पर्यावरण सुनिश्चित करना हमारी जिम्मेदारी है।” कार्यक्रम के दौरान खिचड़ी वितरण के माध्यम से हजारों श्रद्धालुओं को भोजन कराया गया।

राजेंद्र वैश्य ने कहा कि “पर्यावरण संरक्षण और समाजसेवा, दोनों ही हमारे कर्तव्यों का हिस्सा हैं। दूसरों की भलाई ही सच्चा नागरिक धर्म है।” वहीं, समाजसेवी जेपी सिंह और युवा नेता दीपक यादव ने युवाओं से ऐसे सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर भाग लेने की अपील की।

इस अवसर पर उपस्थित लोगों ने पर्यावरण बचाने और समाजसेवा के संकल्प के साथ कार्यक्रम को सफल बनाया। संस्था ने घोषणा की कि भविष्य में भी ऐसे आयोजन जारी रहेंगे, ताकि समाज में पर्यावरण संरक्षण और सहयोग की भावना को और बल मिल सके।

Next Story
Share it