Home > राज्य > उत्तर प्रदेश > इनकम टैक्स बार एसोसिएशन वाराणसी ने धूमधाम से मनाया 79वां स्वतंत्रता दिवस
इनकम टैक्स बार एसोसिएशन वाराणसी ने धूमधाम से मनाया 79वां स्वतंत्रता दिवस
BY Janta15 Aug 2025 8:49 AM GMT

X
Janta15 Aug 2025 8:49 AM GMT
वाराणसी। इनकम टैक्स बार एसोसिएशन, वाराणसी ने देश का 79वां स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास एवं देशभक्ति के माहौल में मनाया। इस अवसर पर ध्वजारोहण के साथ राष्ट्रगान हुआ और उपस्थित सदस्यों ने स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को नमन किया। कार्यक्रम में देश की एकता, अखंडता और प्रगति के लिए योगदान देने का संकल्प लिया गया।
बार बिल्डिंग में ध्वजारोहण बार के अध्यक्ष आशुतोष भरद्वाज एवं सचिव विजय जैन द्वारा किया गया, इस अवसर पर बार के पूर्व अध्यक्ष हर्ष सिंह , लव कुश सिंह , विपिन शंकर गुप्ता, ओम प्रकाश शुक्ला, योगेश श्रीवास्तव इत्यादि ने देश की आज़ादी में अपना योगदान देने वाले वीर सपूतों को नमन किया !
इस कार्यक्रम में अन्य सदस्यों सौरभ श्रीवास्तव ,प्रेम शंकर मिश्र , अतनु अधिकारी आदि की उपस्थिति रही !
Next Story