Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

श्री संतोष जी वाटिका मैरिज हॉल के शुभारंभ के अवसर पर तिकुनिया में 782 महिलाओं का जन शक्ति मंच द्वारा सम्मान किया गया

श्री संतोष जी वाटिका मैरिज हॉल के शुभारंभ के अवसर पर तिकुनिया में 782 महिलाओं का जन शक्ति मंच द्वारा सम्मान किया गया
X

श्री संतोष जी वाटिका मैरिज हॉल के शुभारंभ के अवसर पर तिकुनिया में 782 महिलाओं का सम्मान किया गया। यह कार्यक्रम सामुदायिक योगदान और महिला सशक्तिकरण के उद्देश्य से आयोजित किया गया था। इस आयोजन में महिलाओं को उनकी विभिन्न उपलब्धियों, योगदान, और समाज में उनकी भूमिका के लिए सम्मानित किया गया।

इस प्रकार के कार्यक्रम समाज में महिलाओं की भूमिका को प्रोत्साहित करने और उन्हें प्रेरणा देने के लिए महत्वपूर्ण हैं।

श्री संतोष जी वाटिका मैरिज हाल के शुभारंभ के अवसर पर तिकुनिया मे 782 महिला जो आयी उन्हें निमंत्रण दिया गया था आप सभी जन शक्ति मंच की सदस्य आयी है

सभी महिला सदस्यों ने जन शक्ति मंच के संस्थापक राजीव गुप्ता के नेतृत्व मे भाग लिया राजीव गुप्ता ने अपने सम्बोधन मे कहा इस क्षेत्र मे समस्यायो का अम्बार है अच्छा इलाज नहीं मिल सकता अमीर आदमी हम से सिफारिश करवा कर इलाज करवाता है गरीब कहा जाए,दिन मे 3.30 के बाद कोई प्राइवेट बस नहीं, रेल जब चाहते है जब बंद करते है आवागम नहीं जब आवागमन नहीं हों गा तो लोग आये गे नहीं जब लोग आये गे नहीं तो क्षेत्र मे पैसा नहीं आये गा जब पैसा नहीं आये गा तो बेरोजगार लोग हों गे जब बेरोजगार हों जाए गे तो रोजगार कहा रह जाए गा इस क्षेत्र मे लोग बेरोजगार है या फिर अर्द्ध बेरोजगार है संकट का दौर है बेलराया से तिकुनिया की रोड हों या नेपाल जाने का रास्ता या नेपाल राष्ट्र मित्र राष्ट्र है उस के बाद 20 kg आलू कोई नहीं ले जा सकता यही मित्र राष्ट्र की परिभाषा है आज सस्ती शिक्षा ना होने, पोस्ट मार्टम हाउस आज तक बंद होने और क्षेत्र मे गरीबी हटाने पर जोर दिया ना की गरीबो को हटाने की बात की, क्षेत्र मे निघासन मे ट्रामा सेंटर की मांग भी जनहित मे की जिस से लोगो को अच्छा इलाज मिल सके

सभी के लिए लंच की व्यवस्था करबा कर रिटर्न गिफ्ट दे कर सम्मान किया गया

Next Story
Share it