Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

बिलारी के प्रथम विधायक हाजी मोहम्मद इरफान की 74वीं जयंती पर हुई श्रद्धांजलि सभा

बिलारी के प्रथम विधायक हाजी मोहम्मद इरफान की 74वीं जयंती पर हुई श्रद्धांजलि सभा
X

टॉपर छात्रों को शील्ड देकर किया गया सम्मान

बिलारी। नगर के डाक बंगला के पास स्थित रॉयल पब्लिक स्कूल में रविवार को विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। अवसर था बिलारी के प्रथम विधायक एवं स्कूल के संस्थापक स्व. हाजी मोहम्मद इरफान की 74वीं जयंती। इस मौके पर श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए उन्हें याद किया गया।

छात्रों को सम्मान

कार्यक्रम के दौरान यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं कक्षा में जिला व प्रदेश स्तर पर टॉपर रहे छात्र-छात्राओं को शील्ड भेंट कर सम्मानित किया गया।

"शिक्षा को आगे बढ़ाना चाहते थे मेरे पिता"

बिलारी विधायक हाजी मोहम्मद फहीम इरफान ने कहा

“मेरे पिता मेरे गुरु भी थे। वे हमेशा चाहते थे कि बिलारी विधानसभा शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़े। विधायक रहते उन्होंने सड़कों का निर्माण कर गांवों को जोड़ा और विकास की कई योजनाएं पूरी कराईं।”

समाजसेवा और वकालत में भी पहचान

प्रधान संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष हाजी मोहम्मद उस्मान एडवोकेट ने कहा कि हाजी इरफान न सिर्फ़ विधायक बल्कि एक कुशल अधिवक्ता भी थे। वे प्रदेश की सरकारी आश्वासन समिति के सदस्य, तुर्क कबाइल फ्रंट के राष्ट्रीय अध्यक्ष और तहसील बार एसोसिएशन बिलारी के अध्यक्ष जैसे पदों पर रहते हुए समाज की सेवा करते रहे।

गंगा-जमुनी तहजीब के पैरोकार

डॉ. विश्वास शर्मा ने कहा—

“मरहूम हाजी इरफान गंगा-जमुनी तहजीब को कायम रखने के लिए जाने जाते थे। वे निस्वार्थ भाव से लोगों की सेवा में लगे रहते थे।”

बड़ी संख्या में लोग रहे मौजूद

कार्यक्रम में सौरभ यादव, कसीम आजाद, पूर्व सभासद राजू रफ़ीक, डॉ. विश्वास शर्मा, अब्दुल कुद्दूस एडवोकेट, प्रशांत गुप्ता, आरिफ पाशा, अकरम मालिक, यूनुस सैफी, भूरा पहलवान, सुमित यादव, रियाजुल हसन फौजी समेत बड़ी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद रहे।

कार्यक्रम का संचालन स्कूल के प्रधानाचार्य कुमार सर ने किया।

रिपोर्ट : वारिस पाशा बिलारी

Next Story
Share it